Rajasthan Police Constable Result 2022: आने वाला है राजस्‍थान पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्‍ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Published : Aug 10, 2022, 05:12 PM IST
Rajasthan Police Constable Result 2022: आने वाला है राजस्‍थान पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्‍ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

सार

राजस्‍थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए। कुल 4,438 कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएगी। ये भर्ती कॉन्स्टेबल जीडी, कॉन्स्टेबल बैंड, कॉन्स्टेबल ड्राइवर और कॉन्स्टेबल टेलीकॉम के पदों पर होगी। 

करियर डेस्क : राजस्‍थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट (Rajasthan Police Constable Result 2022) का इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर जो आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं, उनकी जांच पूरी हो चुकी है। अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरुरत पड़ेगी।

कैंसिल की गई थी परीक्षा
बता दें कि 13 से 16 मई, 2022 तक राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था। 14 मई की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और दोबारा से परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई को किया गया था। परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी करने के बाद बोर्ड की तरफ से उस पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया, जो अब बीत चुकी है। अब फाइनल आंसर-की के साथ रिजल्ट जारी करने की तैयारी है।

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती परीक्षा में कुल 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए हैं। परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को क्वॉलिफाई करेंगे, उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 4,438 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएगी। ये भर्ती कॉन्स्टेबल जीडी, कॉन्स्टेबल बैंड, कॉन्स्टेबल ड्राइवर और कॉन्स्टेबल टेलीकॉम के पदों पर की जाएगी। 

फिजिलक के लिए क्या जरूरी
बता दें कि परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का पीईटी यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी लिया जाएगा। जिसमें उनके शारीरिक मापदंड की जांच होगी। पुरूष उम्मीदवार की हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं, महिला उम्मीदवार के लिए कम से कम 152 सेमी क्राइटेरिया रखा गया है।

इसे भी पढ़ें
NDA की कर रहे हैं तैयारी तो जान लें कब आएगा एडमिट कार्ड, किस पैटर्न पर होगी परीक्षा

Agniveer Rally Admit Card 2022: अग्निवीर भर्ती रैली एडमिट कार्ड को लेकर न करें ये गलती


 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए