नवंबर में होगी राजस्थान पुलिस परीक्षा, 5438 कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती के लिए जानें पूरी डिटेल्स

अभी इसको लेकर कोई भी आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है लेकिन मीडिया सूत्रों का कहना है कि परीक्षा 6,7 और 8 नवंबर को हो सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 8:15 AM IST / Updated: Sep 04 2020, 01:47 PM IST

करियर डेस्क. राजस्थान पुलिस परीक्षा (Rajasthan Police Exam dates) की तारीखों की काफी जोर शोर से इंतजार हो रहा है। इस परीक्षा के जरिए 5438 पदों के लिए वैकेंसी भरी जानी है। जानकारी के मुताबिक इसे नवंबर माह में आयोजित करवाया जाएगा। डीजीपी भूपेंद्र सिंह (DGP Bhupendra Singh) ने शेयर किया है कि परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अब तक 17.50 लाख कैंडीडेट्स परीक्षा के लिए अप्लाई कर चुके हैं।

कोविड-19 के चलते हुई देरी

Latest Videos

हालांकि, अभी इसको लेकर कोई भी आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है लेकिन मीडिया सूत्रों का कहना है कि परीक्षा 6,7 और 8 नवंबर को हो सकती है। कमेटी की मीटिंग के बाद तारीखों की घोषणा की गई। बताया जा रहा है कि यह देरी कोरोना वायरस महामारी के चलते हो रही है।

काफी ज्यादा है आवेदनों की संख्या

परीक्षा करवाने में सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि अप्लीकेशंस की संख्या काफी ज्यादा हो गई है। नोटिफिकेशन को दिसंबर 2019 में जारी किया गया था। आवेदन करने की अंतिम तारीख फरवरी में थी। हालांकि, पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से परीक्षा की तारीखों में और ज्यादा देरी हुई। 

सुरक्षा के लिए खर्च किए जाएंगे ज्यादा पैसे

बता दें कि परीक्षा करवाने के साथ साथ सबसे बड़ा चैलेंज छात्रों की सुरक्षा भी है. बताया जा रहा है कि प्रशासन जो खर्च किया जाना था उससे 15 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किया जाएगा। राज्य अब परीक्षा करवाने की नवंबर तैयारियां कर चुका है। हालांकि, पूरी तरह से तारीखों को लेकर तब कन्फर्मेशन होगा जब नोटिस जारी हो जाएगा। जिन लोगों ने रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई किया है उन्हें सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev