क्या आपने भी दी है REET की परीक्षा...तो कल दोपहर तक कर लें यह काम

राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा रीट में इस बार 15 लाख 66 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए हैं। 13 लाख 65 हजार उम्मीदवार सिर्फ राजस्थान से ही हैं, जबकि 2 लाख के करीब अलग-अलग राज्यों से। सभी को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है।

करियर डेस्क : अगर आपने भी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) दी है तो आपके लिए इस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके आवेदन में संशोधन की आखिरी तारीख 18 अगस्त, 2022 यानी गुरुवार है। अगर कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह का सुधार करना चाहते हैं तो वे कल तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के ऑफिस जाकर संशोधन करवा सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन में संशोधन करने का समय कल दोपहर तीन बजे तक ही है। आरबीएसई के दफ्तर जाते वक्त सभी तरह के डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं। बता दें कि आवेदन संशोधन की नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी आखिरी तारीख के बाद आवेदन में सुधार नहीं किए जाएंगे।

REET 2022 Answer Key Date
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीट-2022 लेवल-1 और लेवल-2 का प्रोविजनल आंसर-की जल्द ही जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी आंसर-की और रिजल्ट को लेकर किसी भी तरह की अपडेट नहीं दी गई है।

Latest Videos

रीट-2022 पर क्या है एक्सपर्ट राय
दूसरी तरफ अगर इस भर्ती परीक्षा को लेकर एक्टपर्ट से समझें तो उनका मानना है कि पेपर के लेवल के हिसाब से इस बार जब रिजल्ट जारी होगा तो 15 लाख के करीब उम्मीदवारों में से 50 से 60 फीसदी के आसपास अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की पात्रता मिल सकेगी। अगर इस आंकड़ें को संख्या में निकालें तो यह 8 से 10 लाख तक है। यानी इतने ही अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्रता हासिल कर सकते हैं।

क्या है रीट एग्जाम
रीट का मतलब राजस्थान पात्रता शिक्षक परीक्षा है। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार को कक्षा एक से आठ तक पढ़ाने की पात्रता मिल जाएगी। इस एग्जाम के तरह दो पेपर होते हैं। पहला पेपर देने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक बनने के योग्य होते हैं, जबकि दूसरा पेपर पास करने वाले कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के योग्य होते हैं। कोई भी उम्मीदवार दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकता है। परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद अलॉटमेंट लेटर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022 Answer Key: एनटीए आज जारी कर सकता है नीट का आंसर-की, ऐसे कर सकेंगे चेक

Rajasthan Police Constable Result 2022: जानें कब आने वाला है राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी