सार

18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। नतीजे जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना होगा। इसकी तारीखें मेडिकल काउंसिल कमेटी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट के आंसर की (NEET UG 2022 Answer Key) का इंतजार आज खत्म हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी वक्त आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपलोड कर देगा। उम्मीदवार यहीं से आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरुरत पड़ेगी। उम्मीदारों को आंसर-की पर आपत्ति जताने का मौका भी दिया जाएगा। आंसर-की पर आपत्ति की जांच के बाद फाइनल आसंर की और रिजल्ट इस महीने के आखिरी-आखिरी तक जारी कर दिया जाएगा। 

How To Download NEET Answer Key 2022

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
  • आंसर-की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज खुलकर सामने स्क्रीन पर आ जाएगा
  • इस नए पेज में अपना लॉग-इन आईडी या लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स भरें और सबमिट कर दें
  • कोड वाइस आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
  • इस आंसर की को चेक कर लें और डाउनलोड कर लें

18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार
बता दें कि इस साल 17 जुलाई, 2022 को नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा के लिए 18 लाख 72 हजार 341 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से पास होने वाले कैंडिडेट्स को MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS, BHMS और अन्य यूजी मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन दिया जाएगा। नीट यूजी के नतीजों के बाद काउंसलिंग की प्रॉसेस शुरू की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग (NEET UG 2022 Counseling) के लिए आवेदन करना होगा। काउंसलिंग की डेट्स MCC की वेबसाइट पर जारी होगी।

Top Medical Institutes
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (Nimhans), बैंगलोर
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (SGPGIMS), लखनऊ

इसे भी पढ़ें
बिना NEET क्वॉलीफाई किए भी मेडिकल फील्ड में बना सकते है शानदार करियर, जानें कहां-कहां है अपॉर्चुनिटी

NEET चेकिंग में अंडरगारमेंट्स उतारने वाली लड़की का दर्द: एग्जाम के बाद कहा- हाथ में ब्रा लो और चलती बनो