RBSE 12th Arts Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित, इस साल भी लड़कियां रहीं अव्वल

इस साल 12वीं में कुल पास प्रतिशत 90.70 रहा। इस बार जहां 93.10 प्र​तिशत लड़कियां पास हुईं, वहीं लड़कों में 88.45 फीसदी रिजल्ट रहा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रिजल्ट ने जारी किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2020 10:42 AM IST / Updated: Jul 21 2020, 07:30 PM IST

करियर डेस्क. RBSE 12th Arts Result: राजस्थान बोर्ड आज 12वीं आर्ट्स (Rajasthan Board 12th Arts Results) का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल 12वीं में कुल पास प्रतिशत 90.70 रहा। इस बार जहां 93.10 प्र​तिशत लड़कियां पास हुईं, वहीं लड़कों में 88.45 फीसदी रिजल्ट रहा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रिजल्ट ने जारी किया। राजस्थान एजुकेशन बोर्ड ने साइंस और कॉमर्स की तरह ही आर्ट स्ट्रीम के नतीजों के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। 

कुल छह लाख के करीब स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। राजस्थानी साहित्य में सबसे बेहतर परिणाम रहा है। कुल 99.29 फीसदी पास हुए, गणित में 98.52 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वे वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

SMS से चेक करें रिजल्ट

आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि रिजल्ट जारी होने के साथ ही वेबसाइट क्रैश हो जाती है या फिर वेबसाइट पर इतना ज्यादा लोड हो जाता है कि रिजल्ट डाउनलोड होने की स्पीड काफी कम हो जाती है। इसलिए एक दूसरा तरीका भी है जिससे रिजल्ट पता किया जा सकता हैष ये तरीका है एसएमएस भेजकर रिजल्ट पता करने का।

एसएमएस भेजकर रिजल्ट पता करने के लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर RESULTRAJ12SROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना। इसके अलावा स्टूडेंट्स मैसेज ऑप्शन में RJ12SROLL NUMBER टाइप कर 5676750 नंबर पर मैसेज कर भी अपने रिजल्ट का स्कोर पता कर सकते हैं।

पिछले साल भी लड़कियां रहीं टॉपर्स

पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं के आर्ट्स का परीक्षा परिणा 88 प्रशितत था। पिछले साल 85.48 फीसदी छात्र जबकि 90.8 फीसदी छात्राएं पास सफल हुईं थीं।

 

Share this article
click me!