सरकारी सेवा में जाने की इच्छा रखने वाले मेडिकल डिग्रीधारी कैंडिडेट्स के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, जोधपुर में सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों के पद के लिए वैकेंसी निकली है।
करियर डेस्क। सरकारी सेवा में जाने की इच्छा रखने वाले मेडिकल डिग्रीधारी कैंडिडेट्स के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, जोधपुर में सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों के पद के लिए वैकेंसी निकली है। बता दें कि विभिन्न विभागों में सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों के कुल 110 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है। उम्मीदवार एम्स, जोधपुर की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
शुल्क
सीनियर रेजीडेंट पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क के रूप में जमा करने होंगे, वहीं एससी-एसटी उम्मीदवारों को 800 रुपए देने होंगे।
किन विभागों में होंगी नियुक्तियां
सीनियर रेजीडेंट के पद पर नियुक्तियां एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर, एनाटॉमी, कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, एमएस, डीएनबी (ऑर्थोपेडिक्स), प्रसूति और स्त्री रोग, बाल चिकित्सा सर्जरी, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी औक कुछ दूसरे विभागों में भी होंगी। कुछ विभागों में नियुक्ति के लिए कैंडिडेट के पास एमडी की डिग्री होना जरूरी है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी संस्थान के बेवसाइट से मिल जाएगी।
वेतन
सीनियर रेजीडेंट के पद पर बहाल होने वाले कैंडिडेट्स को सातवें वेतन आयोग के अनुसार प्रति माह 67,700 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे।