रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन की बढ़ाई तारीख, जानें कब तक कर सकते अप्लाई

Published : Jan 23, 2020, 01:50 PM ISTUpdated : Jan 23, 2020, 01:53 PM IST
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन की बढ़ाई तारीख, जानें कब तक कर सकते अप्लाई

सार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है। इससे जो कैंडिडेट्स किसी वजह से चूक गए थे, अब अप्लाई कर सकते हैं। 

करियर न्यूज। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट के कुल 926 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अब आरबीआई ने इन पदों के लिए अप्लाई करने की तारीख बढ़ा दी है। इससे जो कैंडिडेट्स किसी वजह से आवेदन करने से चूक गए थे, अब अप्लाई कर सकेंगे। बता दें कि यह तारीख महज एक दिन बढ़ा कर 24 जनवरी की गई है। 
जो उम्मीदवार सहायक के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल बेवसाइट rbi.org.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख 23 दिसंबर, 2019 ही थी। इसके लिए ऑनलाइन एग्जामिनेशन मार्च में संभावित है। 

शैक्षणिक योग्यता
सहायक के पद के लिए वे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने किसी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रैजुएशन कर रखा हो और कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी रखते हों। 

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया
चयन के लिए तीन चरणों में परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा में पास करने के बाद मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा और उसके बाद लैंग्वेज टेस्ट में भाग लेना होगा। 

वेतनमान 
सहायक पद पर चयन के बाद वेतन प्रतिमाह 36091 रुपए होगा। 

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को मात्र 50 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। शुल्क ऑनलाइन दिया जा सकता है।   


 

PREV

Recommended Stories

उस्मान हादी ने कहां से की थी पढ़ाई? जानिए फैमिली में कौन-कौन है...
मोदी ने X पर भी बना दिया रिकॉर्ड, 30 दिन में 10 सबसे लाइक वाले ट्वीट में 8 PM Modi के...