
करियर डेस्क. ITI के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। ITI के पहले समेस्टर से चौथे समेस्टर तक के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशन ट्रेनिंग (NCVT) ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MIS) ने आईटीआई (ITI) रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर के एग्जाम दिए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाकर राज्य-वार अपने रिजल्ट देख सकते हैं। कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स इस लेंक पर क्लिक करें।
कब हुए थे एग्जाम
एनवीएसटी एमआईएस आईटीआई सेमेस्टर एग्जाम अगस्त-सितंबर 2021 में आयोजित किए गए थे। जिसके रिजल्ट 07 दिसंबर 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
जिन कैंडिडेट्स को वेबसाइट्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स को रिजल्ट चेक करने में दिक्कत हो रही है उनके लिए हम आसान स्टेप्स बता रहे हैं। कैंडिडेट्स इस स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
क्या है NCVT?
एनसीवीटी का फुल फॉर्म नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग है। एनसीवीटी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में क्राफ्ट्समैन (शिल्पकार) ट्रेनिंग स्कीम (CTS), अपरेंटिस ट्रेनिंग स्कीम (ATS) और ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT) शामिल हैं। इन कोर्स एग्जाम को एनसीवीटी आईटीआई सेमेस्टर एग्जाम के रूप में आयोजित किया जाता है, जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं।
इसे भी पढ़ें- Super 30: अब बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के छात्रों को मिलेगा मौका, सुपर 30 का होगा विस्तार
MPPSC: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया नया कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi