UPSC मुख्य परीक्षा का परिणाम आया सामने, जानें कब शुरू होंगे इंटरव्यू

यूपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग लेंगे, जिसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा।

करियर डेस्क। यूपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग लेंगे, जिसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा। यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.nic.in पर सिविल सर्विसेस मेन्स 2019 रिटन एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट 14 जनवरी, 2020 को जारी किया गया। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए एक डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। बता दें कि यूपीएससी की मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर, 2019 से 29 सितंबर, 2019 तक किया गया था। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

ऐसे करें रिजल्ट चेक
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। वहां होमपेज पर UPSC CSE 2019 Result नोटिफिकेशन लिंक पर क्‍ल‍िक करें। क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। यहां पीडीएफ पेज चेक करें। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर यहां दिए गए हैं। उम्मीदवार जरूरत पड़ने होने पर इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

Latest Videos

सफल उम्मीदवारों को क्या करना होगा
बता दें कि जो उम्मीदवार यूपीएसससी की इस मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं, उन्हें DAF-II फॉर्म भर कर जमा करना होगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को upsconline.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार 17 जनवरी से 27 जनवरी, 2020 तक यह फॉर्म भर सकते हैं।

यूपीएससी इंटरव्यू 2019
यूपीएससी की मुख्य परीक्षा 2019 में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फिलहाल, इंटरव्यू के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि इंटरव्यू फरवरी माह में होंगे। 27 जनवरी के आसपास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए लेटर जारी किए जा सकते हैं। इसे यूपीएससी की आधिकारिक बेवसाइट upsc.gov.in या upsconline.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। इंटरव्यू संघ लोकसेवा आयोग के शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में लिए जाएंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम