UPSC मुख्य परीक्षा का परिणाम आया सामने, जानें कब शुरू होंगे इंटरव्यू

यूपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग लेंगे, जिसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 8:55 AM IST

करियर डेस्क। यूपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग लेंगे, जिसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा। यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.nic.in पर सिविल सर्विसेस मेन्स 2019 रिटन एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट 14 जनवरी, 2020 को जारी किया गया। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए एक डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। बता दें कि यूपीएससी की मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर, 2019 से 29 सितंबर, 2019 तक किया गया था। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

ऐसे करें रिजल्ट चेक
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। वहां होमपेज पर UPSC CSE 2019 Result नोटिफिकेशन लिंक पर क्‍ल‍िक करें। क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। यहां पीडीएफ पेज चेक करें। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर यहां दिए गए हैं। उम्मीदवार जरूरत पड़ने होने पर इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

Latest Videos

सफल उम्मीदवारों को क्या करना होगा
बता दें कि जो उम्मीदवार यूपीएसससी की इस मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं, उन्हें DAF-II फॉर्म भर कर जमा करना होगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को upsconline.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार 17 जनवरी से 27 जनवरी, 2020 तक यह फॉर्म भर सकते हैं।

यूपीएससी इंटरव्यू 2019
यूपीएससी की मुख्य परीक्षा 2019 में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फिलहाल, इंटरव्यू के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि इंटरव्यू फरवरी माह में होंगे। 27 जनवरी के आसपास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए लेटर जारी किए जा सकते हैं। इसे यूपीएससी की आधिकारिक बेवसाइट upsc.gov.in या upsconline.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। इंटरव्यू संघ लोकसेवा आयोग के शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में लिए जाएंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल