RPSC ने बढ़ाई सीनियर टीचर्स के लिए अप्लाई करने की डेट, कैंडिडेट्स ऐसे देखें सिलेबस

जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई कर चुके हैं या अप्लाई करना चाहते हैं वो आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। 

Pawan Tiwari | Published : May 11, 2022 8:35 AM IST

करियर डेस्क. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सीनियर टीचर्स के लिए भर्ती निकाली गई है। अगर अभी तक आपने इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर्स पद पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स पहले 10 मई तक अप्लाई कर सकते थे। लेकिन अब डेट को बढ़ाकर 14 मई तक कर दिया गया है। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अप्लाई नहीं किया है उनके अभी तीन दिन का समय है। वो ऑफिशिलयल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आयोग ने कहा कि डेट प्रशासनिक कारणों से बढ़ाई गई है। 

वैकेंसी डिटेल्स 
डेट बढ़ाने के साथ ही आरपीएससी ने रिटेन एग्जाम के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई कर चुके हैं या अप्लाई करना चाहते हैं वो आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, 9,760 शिक्षक पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Latest Videos

 
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन का कोर्स कि एहोना चाहिए इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास बीएड या डीएड होना भी जरूरी है। इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स L-11 के अनुसार और ग्रेड पे 4200 रुपए दिया जाएगा। 

कैसे होगा सिलेक्शन
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए 500 अंकों के दो पेपर होंगे। पहला पेपर 200 अंकों का होगा जबकि दूसरा पेपर 300 अंकों का होगा। 
कैंडिडेट्स को पेपर सॉल्व करने के लिए दो-दो घंटे का समय दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- देश की इन यूनिवर्सिटी में कर सकते हैं कम फीस में ग्रेजुएशन, बहुत टफ होता है एंट्रेंस एग्जाम

छात्रों को सोशल मीडिया के जरिए UPSC एग्जाम की तैयारी करवाते हैं ये 5 IAS-IPS अधिकारी, देते हैं जरूरी टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।