RSMSSB Recruitment 2022: इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्दी करें इस दिन है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

RSMSSB Recruitment 2022- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के तहत 1012 लैब सहायक पद की घोषणा की है।
 

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए राजस्थान में बंपर भर्तियां निकली हैं। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 1012 पदों की घोषणा की है। जिसमें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग (RSMSSB Recruitment 2022), कृषि विभाग, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, राज्य निधि विज्ञान प्रयोगशाला और कॉलेज शिक्षक आयुक्त कार्यालय में कुल 1012 लैब असिस्टेंट के पद है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है। ऐसे में जिन लोगों को इस जॉब पोस्ट के लिए अप्लाई करना है वह कल तक आवेदन भर सकते हैं...

ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले, आवेदक राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाए।

Latest Videos

- अब होमपेज पर आपको मेन मेन्यू में उपलब्ध करियर के टैब पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद लैब असिस्टेंट पद की भर्ती लिंक पर क्लिक करें और आधिकारिक अधिसूचना में उपलब्ध सभी विवरण पढ़ें। 

- उसके बाद पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र में पूछे गए विवरण भरें। फिर उन दस्तावेजों को अपलोड करें (दस्तावेज की स्कैन की गई प्रति) जो पंजीकरण में आवश्यक हैं।

- इसके बाद आवेदन भरने की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। इसके लिए सामान्य / एसबीसी / ओबीसी उम्मीदवार 450 रुपए, एनसीएल से ओबीसी / एसबीसी उम्मीदवार 350 रुपए, एससी / एसटी उम्मीदवारों को 250 रुपए और जिन उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है उनको 250 रुपए आवेदन शुल्क देना है।

- आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करें और आगे उपयोग करने के लिए आवेदन का प्रिंट लें।

योग्यता 
राजस्थान लैब असिस्टेंट सहायक भर्ती के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास की हो और वह हिंदी देवनागरी लिपि में काम करने की सक्षम हो। इसके साथ ही उम्मीदवार को राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी अनिवार्य है। लैब असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 साल तक की है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट भी दी गई है।

सैलरी
लैब असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15,100 रुपए से 47,600 रुपए प्रति माह का वेतन मिल सकता है। इसके अलावा, विशेष रूप से पैकेज उनके प्रदर्शन और अनुभव पर निर्भर करता है और यह केवल चयन बोर्ड द्वारा तय किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया
लैब असिस्टेंट भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। वे आवेदक जो लिखित परीक्षा पास करते हैं, वे आगे पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे। इसके आधार पर भी उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- CBSE Board: बोर्ड ने जारी किया अगले एकेडमिक सेशन के लिए सिलेबस, एक टर्म में हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम

इसे भी पढ़ें- अगले एकेडमिक सेशन में बदला सकता है CBSE Exam का पैटर्न, दो की जगह इतने टर्म में होगी परीक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar