क्लास 9 में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय किसी मन्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा पास होना चाहिए। जबकि 6वीं कक्षा में दाखिले के समय स्टूडेंट्स को 5वीं कक्षा पास होना चाहिए।
करियर डेस्क. Sainik School Entrance Exam 2020 Registration:अॉल इंडिया सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2020- 21 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2020 से शुरू हो गई है।
6वीं या 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेसी ( NTA) ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 (AISSEE) 10 जनवरी को आयोजित करेगी।
सैनिक स्कूल में रजिस्ट्रेशन के लिए हम आपको योग्यता, आयु सीमा से लेकर फीस तक की जानकारी बता रहे हैं।
शैक्षिक योग्यता:
क्लास 9 में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय किसी मन्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा पास होना चाहिए। जबकि 6वीं कक्षा में दाखिले के समय स्टूडेंट्स को 5वीं कक्षा पास होना चाहिए।
आयु सीमा:
क्लास 6 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की आयु 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि 9वीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की आयु 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2021 तक की जायेगी।
आवेदन फीस
आवेदन के लिए फीस की बात करें तो
SC और ST वर्ग के लिए - 400 रुपये
अन्य सभी वर्गों के लिए - 550 रुपये है।
कैसे होगी परीक्षा
जो स्टूडेंट्स कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 में शामिल होंगें उनके परीक्षा का पेपर अंग्रेजी माध्यम में होगा। और जो स्टूडेंट्स 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा देगें उनका पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में होगा।
नोट: NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक लड़कियां केवल 6वीं कक्षा के लिए ही आवेदन कर सकती हैं। जबकि लड़के 6वीं और 9वीं दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।