MP Sarkari Naukri 2022: एमपी में जल्द होगी 14 हजार शिक्षकों की भर्ती, इन कैंडिडेट्स को मिलेगी प्रॉयरिटी

मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। प्राइमरी और मिडिल लेवल के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए यह भर्ती की जाएगी। अभी तक गेस्ट टीचर के भरोसे इन स्कूलों में पढ़ाई हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2022 11:44 AM IST

करियर डेस्क :  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी स्कूलों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती (MP Government School Teacher Recruitment 2022) की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार जल्द ही प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में करीब 14 हजार पदों पर परमानेंट टीचर्स की नियुक्ति की योजना बना रही है। स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बता दें कि एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (MPTET 2018) पास करने वाले कैंडिडेट्स की इसमें नियुक्ति की जाएगी।

MPTET-2022 की वैलिडिटी बढ़ी
एमपी के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में एक लाख से अधिक शिक्षकों की कमी है। अभी तक यह कमी गेस्ट टीचर (अतिथि शिक्षकों) से पूरी की जा रही थी लेकिन अब यह कमी हमेशा के लिए खत्म करने की योजना है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसी कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने भर्ती की योजना बनाई है। MPTET-2022 पास कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जा सके, इसके लिए इसकी वैलिडिटी बढ़ा दी गई है। अब यह अक्टूबर 2022 कर हो गई है। बताया गया है कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो इसकी वैधता को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Latest Videos

एक लाख से ज्यादा शिक्षकों की कमी
सरकार करीब 14 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। इसमें 7 हजार पद उच्च माध्यमिक स्कूलों में और 5 हजार पद माध्यमिक स्कूल में भरे जाएंगे। बता दें कि अभी राज्य में 40 हजार अतिथि शिक्षक काम कर रहे हैं। 20 हजार की नियुक्ति और की जा रही है। ऐसे में यह आंकड़ा 60 हजार तक पहुंचता है। इसके बावजूद भी 40 हजार शिक्षकों की कमी है। सरकार जिन शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है, उसकी भर्ती प्रक्रिया क्या होगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। 

इसे भी पढ़ें
Sarkari Naukri 2022: NHAI, AAI, Railway, HPCL, ITBP में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए डिटेल्स

UP Assistant Professor Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर बन यूपी में पाएं सरकारी नौकरी, निकली बंपर वैकेंसी

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev