CBSE की तरफ से अभी तक बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। बाकी बोर्ड्स के रिजल्ट आ चुका हैं और कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया की भी शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सीबीएसई के छात्र परेशान हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
करियर डेस्क : CBSE 12वीं के रिजल्ट (CBSE 12th result 2022) के छात्रों के लिए राहत की खबर मिल रही है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज से अपील की है कि वे सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट के बाद ही अपनी यूजी यानी अंडर-ग्रेजुएशन प्रोग्राम का लास्ट डेट तय करें। ताकि ऐसे स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
यूजीसी ने क्या कहा
यूजीसी की तरफ से सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज के वाइस चांसलर, प्रिंसिपल और डायरेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सभी संस्थान सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट आने के बाद ही एडमिशन की लास्ट डेट निर्धारित करें। जिससे कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित ना रहे। पत्र में लिखा है कि संज्ञान में आया है कि कुछ संस्थान शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में अगर सीबीएसई के नतीजे जारी करने से पहले प्रवेश की अंतिम तारीख तय कर दी जाती है तो छात्र एडमिशन से वंचित रह जाएंगे। इसलिए अपील है कि सीबीएसई 12वीं के नतीजे आने के बाद ही यूजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया के लास्ट डेट घोषित करें।
CBSE ने यूजीसी से की थी रिक्वेस्ट
बता दें कि यूजीसी की तरफ से ये निर्देश तब दिया गया है जब सीबीएसई ने आग्रह किया था कि वह सभी विश्वविद्यालयों को यूजी कोर्सेज में एडमिशन शुरू करने को लेकर 12वीं के रिजल्ट का इंतजार करने का निर्देश दे। कुछ दिन पहले ही सीबीएसई की तरफ से रिक्वेक्ट की गई थी कि कुछ यूनिवर्सिटीज ने एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक सीबीएसई का रिजल्ट नहीं आ पाया है। ऐसे में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को रिजल्ट के आने तक एडमिशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दें।
कब आएगा CBSE का रिजल्ट
दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार 10वीं और 12वीं के एग्जाम दो बार आयोजित हुए। पहले टर्म का रिजल्ट आ चुका है, जबकि दूसरे टर्म का छात्रों को लंबे समय से इंतजार है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE बोर्ड्स के स्टूडेंट्स का इंतजार किसी भी वक्त खत्म हो सकता है। 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच किसी भी दिन आ सकता है। फिर अगले तीन से चार दिन में 12वीं के परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
CBSE Board 10th-12th result 2022: आखिर खत्म हुआ इंतजार, इस दिन आएगा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट! जानें 12वीं का कब
CBSE Term 2 Result 2022 : सिर्फ ऑनलाइन नहीं SMS और कॉल से भी मिलेगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट