सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आंगनबाड़ी में चौथी और 9वीं पास के लिए वैकेंसी निकली है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, आखिरी तारीख से पहले-पहले तक आवेदन कर लें।
करियर डेस्क : ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए आंगनबाड़ी में बेहतरीन मौका आया है। चौथी पास उम्मीदवारों के लिए कर्नाटक ( Karnataka) के कोप्पल (Koppal) में वैकेंसी (Anganwadi Recruitment 2022) निकली है। ये भर्ती वर्कर और हेल्पर के पदों पर की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कर्नाटक आंगनबाडी की ऑफिशियल वेबसाइट anganwadirecruit.kar.nic.in पर जाकर अपना आवेदन फटाफट भर लें। आवेदन में किसी तरह की देरी न करें क्योंकि 23 सितंबर, 2022 तक ही आवेदन कर सकेंगे। आखिरी तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
कितने पदों पर निकली है भर्ती
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे कर्नाटक आंगनबाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 72 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें 12 पद वर्कर के लिए हैं और 60 पदों पर हेल्पर की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की शुरुआत 25 अगस्त, 2022 से ही हो गई थी। 23 सितंबर, 2022 तक आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे।
कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवार जो वर्कर पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाईस्कूल) पास होना चाहिए। वहीं हेल्पर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से चौथी और 9वीं पास होने चाहिए। आवेदन की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन में चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स की जानकारी भी मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें
SSC CGL 2022: इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं कर सकते एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन, यहां देखें
Railway में जॉब का गोल्डन चांस: बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी, इस डेट को होगा इंटरव्यू