NEET UG Counselling 2022: यहां देखें स्टेट वाइज काउंसलिंग की वेबसाइट्स, आज ही कर लें Bookmark

Published : Sep 19, 2022, 05:02 PM IST
NEET UG Counselling 2022: यहां देखें स्टेट वाइज काउंसलिंग की वेबसाइट्स, आज ही कर लें Bookmark

सार

नीट यूजी में क्वॉलिफाई करने वाले स्टूडेंट्स को भारत के टॉप मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों में MBBS, BDS, Ayush और BSc नर्सिंग जैसे कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही काउंसलिंग की शुरुआत होगी।

करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी की काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2022) जल्द ही शुरू होने जा रही है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटे से 15 प्रतिशत सीटें भरी जाएंगी। ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर काउंसलिंग MCC की तरफ से की आयोजित होगी। जबकि स्‍टेट मेडिकल कॉलेजों में  85  प्रतिशत सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। हर राज्य इसके लिए अलग-अलग शेड्यूल जारी करेंगे। जो छात्र स्टेट कोटे के तहत होने वाली काउंसलिंग में शामिल होने जा रहे हैं, उनको अलग-अलग राज्य में अलग-अलग वेबसाइट्स पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां देखें  स्टेट वाइज काउंसलिंग की वेबसाइट्स की लिस्ट...

  1. उत्तर प्रदेश निदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण (DMET)- upneet.gov.in
  2. उत्तराखंड- हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU)- hnbumu.ac.in
  3. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड- bceceboard.bihar.gov.in
  4. झारखंड- संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB)- jceceb.jharkhand.gov.in
  5. पश्चिम बंगाल- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग- wbmcc.nic.in
  6. महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET)- cetcell.mahacet.org
  7. मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME)- dme.mponline.gov.in
  8. छत्तीसगढ़- चिकित्सा शिक्षा निदेशालय- cgdme.in 
  9. गुजरात- व्यावसायिक स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए गुजरात प्रवेश समिति (ACPUGMEC)- medadmgujarat.org
  10. राजस्थान अध्यक्ष कार्यालय, नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन,काउंसलिंग बोर्ड- education.rajasthan.gov.in
  11. हरियाणा- चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय (DMER)- dmer.haryana.gov.in
  12. हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU)- hpushimla.in
  13. पंजाब- बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS)- bfuhs.ac.in
  14. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA)- kea.kar.nic.in
  15. चंडीगढ़ (UT)- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH)- gmch.gov.in
  16. ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) समिति- ojee.nic.in
  17. आंध्र प्रदेश- डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्‍थ साइंस- ntruhs.ap.nic.in
  18. तमिलनाडु- चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME)- tnmedicalselection.net 
  19. तेलंगाना कॉलोजी नारायण राव स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (KNRUHS)- knruhs.telangana.gov.in
  20. अरुणाचल प्रदेश- उच्च और तकनीकी शिक्षा निदेशालय- apdhte.nic.in 
  21. असम- चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME)- dme.assam.gov.in
  22. गोवा- तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE)- dte.goa.gov.in
  23. जम्मू और कश्मीर- जम्मू और कश्मीर व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा बोर्ड (JKBOPEE)- jkbopee.gov.in
  24. केरल प्रवेश परीक्षा आयुक्त कार्यालय (CEE)- cee.kerala.gov.in
  25. मिजोरम उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग- mc.mizoram.gov.in
  26. नागालैंड तकनीकी शिक्षा निदेशालय- dtenagaland.org.in
  27. मणिपुर स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (DHS)- manipurhealthdirectorate.mn.gov.in
  28. मेघालय स्वास्थ्य सेवा निदेशक- meghealth.gov.in 
  29. पुडुचेरी केंद्रीकृत प्रवेश समिति (CENTAC), पुडुचेरी centacpuducherry.in
  30. त्रिपुरा चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME)- dme.tripura.gov.in

इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022: जानें AIIMS दिल्ली से लेकर एम्स रायपुर की फीस, कहां कितने में कर सकते हैं MBBS

NEET UG 2022: जानें कब से होगी काउंसलिंग की शुरुआत, कितने नंबर पर मिल जाएगा सरकारी कॉलेज!

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और