सार

नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी का रिजल्ट 7 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था। कुल 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस एग्जाम में पास हुए हैं। जल्द ही काउंसलिंग की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में यहां जानें सबसे सस्ते सरकारी कॉलेजों की फीस डिटेल्स..
 

करियर डेस्क :  नीट यूजी की काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2022) जल्द ही शुरू होने जा रही है। इस साल 14 लाख 90 हजार 293 कैंडिडेट्स नीट यूजी एग्जाम में शामिल हुए। जिसमें से 9 लाख 68 हजार 201 पास हुए हैं। इस साल का सामान्य वर्ग का कट-ऑफ 715-117 है। वहीं, आरक्षित वर्ग का कट-ऑफ 116-93 है। स्टूडेंट काउंसलिंग शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। उनके मन में टॉप मेडिकल कॉलेज और फीस को लेकर भी कई तरह के सवाल हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, देश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस, जहां से MBBS की पढ़ाई करना अपने आप में काफी अहम माना जाता है...

टॉप-10 सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस

  1. AFMC, पुणे- कोई फीस नहीं
  2. AIIMS, नई दिल्ली- 1,628 रुपए
  3. AIIMS, जोधपुर - 3,106 रुपए
  4. AIIMS, भुवनेश्वर - 5,856 रुपए
  5. AIIMS, रायपुर - 5,856 रुपए
  6. LHMC, नई दिल्ली - 9,040 रुपए
  7. AIIMS, ऋष‍िकेश- 16,950 रुपए 
  8. MAMC, नई दिल्ली - 17,300 रुपए
  9. UCMS, नई दिल्ली - 36,030 रुपए
  10. JIPMER, पांडिचेरी, 42,000 रुपए

कितने स्कोर पर सरकारी सीट
अब अगर सरकारी कॉलेजों में एडमिशन की बात करें तो एक्सपर्ट्स के अनुसार, 620 अंक या उससे ज्यादा पाने वाले स्टूडेंट्स को सरकारी कॉलेज में सीट मिल सकती है। स्‍टेट कोटा की सीटों के लिए कम से कम 590 तक का स्कोर जरूरी है। वहीं, ओबीसी कैटेगरी के छात्रों के लिए भले ही क्वालीफाइंग मार्क्‍स कम होते हैं लेकिन सरकारी सीट के लिए उनके भी करीब-करीब सामान्य वर्ग की तरह ही अंक होने चाहिए। जबकि एससी-एसटी के लिए 450 अंक सरकारी सीट पाने के लिए आवश्यक हो सकता है।

कब शुरू होगी काउंसलिंग
नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, सितरंब के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर के शुरुआत में नीट की काउंसलिंग शुरू हो सकती है। MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल जारी किया जाेगा। स्‍टेट कोटा की सीटों के लिए काउंसलिंग अलग-अलग राज्यों में होगी। नीट स्कोरकार्ड के आधार पर छात्रों को कॉलेज अलॉट किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022: जानें कब से होगी काउंसलिंग की शुरुआत, कितने नंबर पर मिल जाएगा सरकारी कॉलेज!

NEET UG Counselling 2022: आ गई नीट यूजी काउंसलिंग की डेट, जानें कब से शुरू होगी प्रॉसेस