
करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका आया है। दिल्ली में टीचिंग और नॉन टीचिंग के कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर, टीजीटी और लाइब्रेरियन समेत कई पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन प्रक्रिया की आज से शुरुआत हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 632 खाली पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 18 नवंबर, 2022 तक अपना आवेदन फॉर्म भर दें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
DSSSB Recruitment 2022 Vacancy Details
कुल- 632 पद
फिजिकल एजुकेशन टीचर- 221 पद
डोमेस्टिक साइंस टीचर- 201 पद
टीजीटी कंप्यूटर साइंस- 106 पद
लाइब्रेरियन- 100 पद
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)- 4 पद
DSSSB Recruitment 2022 Educational Qualification
लाइब्रेरियन- आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या समकक्ष लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही लाइब्रेरी या लाइब्रेरी कंप्यूटराइजेशन में कम से कम दो साल का एक्सपीरियंस अनिवार्य है।
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)- 12वीं पास उम्मीदवार जिनके पास नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में दो साल का डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स या बीएड होना चाहिए। उम्मीदार के लिए सेकेंडरी लेवल में हिंदी विषय रहना अनिवार्य है।
टीजीटी कंप्यूटर साइंस- कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री या कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट या फिर कप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी में बीई या बीटेक होना चाहिए।
गृह विज्ञान टीचर- गृह विज्ञान में बैचलर की डिग्री। बीएड में टीचिंग सब्जेक्ट के तौर पर गृह विज्ञान रहा हो।
फिजिकल एजुकेशन टीचर- बैचलर डिग्री के साथ फिजिकल एजुकेशन में बैचलर यानी बीपीएड होना अनिवार्य।
इसे भी पढ़ें
SBI में ऑफिसर बनने का मौका : 1400 से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई
सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस: कस्टम मरीन स्टाफ की भर्ती, 8वीं-10वीं पास करें अप्लाई
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi