
करियर डेस्क : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (UP Constable Bharti) का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। इस भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही कॉन्स्टेबल और फायरमैन के 26,382 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन (UP Constable Bharti Notification) जारी करने वाला है। इसमें 26, 210 पद कॉन्स्टेबल और 172 पद फायरमैन के हैं। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से इस भर्ती की तारीख नहीं बताई गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भर्ती की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अगले कुछ हफ्ते में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट्स के लिए UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
कौन कर सकता है आवेदन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब तक आयोजित कॉन्स्टेबल पदों की भर्तियों में आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 22 साल तक मांगी गई थी। इसके साथ ही 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र रहते हैं। इसको देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की भर्ती में भी 18 से 22 साल तक के युवाओं को आवेदन का मौका मिल सकता है। 12वीं पास करना अनिवार्य हो सकता है। योग्यताओं से संबंधित डिटेल्स भर्ती के नोटिफिकेशन के बाद ही सामने आएगी।
किस वर्ग के लिए कितनी भर्तियां
कॉन्स्टेबल भर्ती में यूपी के नियमानुसार, SC को 21 प्रतिशत, ST को 2 प्रतिशत, OBC को 27 प्रतिशत और EWS को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा सकता है। इस हिसाब से अगर अंदाजा लगाया जाए तो कॉन्स्टेबल के 26,210 पदों पर जो भर्ती होने जा रही है, उसमें एससी की 5,504 सीटें, एसटी की 524 सीटें, ओबीसी की 7,076 सीटें और EWS की 2,621 सीटें रिजर्व हो सकती हैं। वहीं, फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती में भी आरक्षण के इसी पैटर्न को फॉलो किया जा सकता है। भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही इसकी पूरी जानकारी मिल पाएगी।
इसे भी पढ़ें
SBI में ऑफिसर बनने का मौका : 1400 से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई
सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस: कस्टम मरीन स्टाफ की भर्ती, 8वीं-10वीं पास करें अप्लाई
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi