
करियर डेस्क : अक्सर आप लंबी दूरी के सफर पर निकलते हैं। कई बार हाइवे (Highway) से होकर गुजरे भी होंगे। आपने ध्यान भी दिया होगा कि हाइवे पर लगा किलोमीटर बताने वाला पत्थर यानी माइलस्टोन (Milestones) का कलर अलग-अलग होता है। कहीं, हरा, कहीं पीला तो कहीं नारंगी रंग का माइलस्टोन देखने को मिलता है। क्या आप जानते हैं (Do You Know) कि ऐसा क्यों होता है? आखिर बतानी तो दूरी ही है तो अलग-अलग रंग का क्या मतलब है? जी हां, अलग-अलग कलर के माइलस्टोन का अलग-अलग मतलब होता है। कई बार कॉम्पटेटिव एग्जाम पास करने के बाद जब स्टूडेंट्स इंटरव्यू में पहुंचते हैं, तो वहां भी यह सवाल पूछ लिया जाता है। तो आइए जानते हैं अलग-अलग माइलस्टोन के पीछे की वजह..
पीला माइलस्टोन
हाइवे पर सफर के दौरान अगर पीले रंग का माइलस्टोन (Yellow Milestone) दिख जाए तो आपको समझ जाना होगा कि आप नेशनल हाइवे पर चल रहे हैं। ये हाइवे एक राज्य से दूसरे राज्य और शहर को जोड़ते हैं। इन हाइवे की देखभर और मरम्मत का काम केंद्र सरकार का जिम्मे होता है।
हरा माइलस्टोन
अब अगर सफर के दौरान हरे रंग का माइलस्टोन (Green Milestone) नजर आ जाए तो समझ जाइएगा कि आप स्टेट हाइवे पर सफर कर रहे हैं। राज्य सरकारों के अधीन आने वाले हाइवे पर हरे कलर का माइलस्टोन लगा होता है। इन हाइवे की जिम्मेदारी राज्य सरकार के पास होती है।
ऑरेंज माइलस्टोन
अगर सड़क पर नारंगी रंग का माइलस्टोन (Orange Milestone) दिख जाए तो समझ लीजिएगा कि आप किसी गांव की तरफ से निकल रहे हैं। नारंगी रंग के माइलस्टोन वाली सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया जाता है। जवाहर रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और अन्य योजनाओं के जरिए बनाई जा रही सड़कों पर ऑरेंज कलर का माइलस्टोन ही लगाया जाता है।
इस कलर के भी होते हैं माइलस्टोन
सड़कों पर लगे माइलस्टोन काले, सफेद और नीले रंग के भी होते हैं। जब भी किसी सड़क पर इस रंग के माइलस्टोन दिखाई दें तो समझ जाइएगा कि आप किसी बड़े शहर या जिले में एंट्री कर चुके हैं। इन सड़कों की देखभाल की जिम्मेदारी नगर निगम, जिला प्रशासन की होती है।
इसे भी पढ़ें
कैसे बनते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जज, जानें क्या होती है योग्यता, कैसे होती है नियुक्ति?
ऐसी जगह जहां पूरब से नहीं पश्चिम से उगता है सूर्य, क्या आप जानते हैं साइंस के ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi