IB में सरकारी ऑफिसर से लेकर हलवाई तक की वैकेंसी, जानें योग्यता से लेकर आवेदन की आखिरी तारीख तक सारी जानकारी

ये भर्तियां डेप्यूटेशन के आधार पर की जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेश देख सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2022 5:15 PM IST / Updated: Jul 06 2022, 11:34 AM IST

करियर डेस्क : इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें इंटेलिजेंस ऑफिसर से लेकर हलवाई तक की वैकेंसी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्तियां कुल 766 पदों पर की जाएंगी। आईबी की इस भर्ती के लिए वे ही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं, जो सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन या स्टेट पुलिस ऑर्गनाइजेशन या फिर डिफेंस फोर्स में समकक्ष पद पर काम कर रहे हैं। ये भर्तियां डेप्यूटेशन के आधार पर की जाएंगी। नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी खुफिया विभाग में काम करने के इच्छुक हैं और ये सारी योग्यता रखते हैं, वे इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
इंटेलिजेंस ब्यूरो के पदों पर वे ही अफसर आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पिछले डेप्यूटेशन के बाद तीन साल का अपना कूलिंग परीरियड कंप्लीट कर लिया है। इसके साथ ही एक से ज्यादा डेप्यूटेशन पर नहीं गए हो। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन पूरा करने के बाद उसे असिस्टेंट डायरेक्टर / G-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021 पर भेज सकते हैं। किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली भर्तियां
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II के 350 पदों पर भर्तियां
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II के 100 पदों पर वैकेंसी
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I के 70 पदों पर भर्तियां
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I के 50 पदों पर भर्तियां
सिक्योरिटी असिस्टेंट के 100 पदों पर भर्ती
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट II के 35 पद पर वैकेंसी
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट I के 20 पद पर भर्ती
सिक्योरिटी असिस्टेंट  मोटर ट्रांसपोर्ट के 20 पदों पर भर्तियां
हलवाई और कुक के 9 पदों पर भर्ती
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर टेक्निकल के 7 पद पर भर्ती
केयरटेकर के 5 पदों पर वैकेंसी

इसे भी पढ़ें
UPSSSC मुख्य सेविका भर्ती 2022: 2693 हेड मास्टर पदों के लिए रिक्तियां, यहां जानें पूरी डिटेल

NVS Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय में पढ़ाने का मौका, टीचर बन हर महीने कमा सकते हैं दो लाख, जल्द करें आवेदन

Share this article
click me!