आईटीबीपी ने हेड कॉन्स्टेबल के कई पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी हर जानकारी और डिटेल्स यहां पढ़ें...
करियर डेस्क : बॉर्डर पर देश सेवा के साथ सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) करने का सपना है तो इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में शानदार मौका आया है। आईटीबीपी ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 17 नवंबर, 2022 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 40 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही कर सकेंगे।
कौन कर सकता है आवेदन
हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए। इसके साथ ही उनके पास पैरा वेटरिनरी कोर्स में डिप्लोमा, डिग्री या फिर सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।
सेलेक्शन प्रॉसेस
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जो भी फाइनल सेलेक्शन होगा, वह शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), रिटेन एग्जाम और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। कैंडिडेट्स को हर स्टेप को पास करना होगा।
ध्यानपूर्वक ही भरें फॉर्म
उम्मीदवार जो हेड कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे हैं, वे फॉर्म भरते समय ध्यानपूर्वक अपनी जानकारी भरें। क्योंकि उन्हीं आवेदकों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिनके आवेदन पत्र सही पाए जाएंगे। अगर किसी तरह गलती पाई जाती है तो फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं या फिर भर्ती का नोटिफिकेशन http://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/Eng_19143_19_2223b.pdf पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
खुशखबरी ! 73 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगी SSC, जानें कहां कितनी वैकेंसी
Delhi Police Driver Admit Card 2022: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें