शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के पास बेहतरीन मौका आया है। पंजाब में टीचर के बंपर पदों पर वैकेंसी निकली है। आज से आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर, 2022 है। यहां देखें वैकेंसी डिटेल..
करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास शिक्षक बनने का शानदार मौका आया है। पंजाब में शिक्षक पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। पंजाब शिक्षा भर्ती बोर्ड की तरफ से 13 अक्टूबर, 2022 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ETT टीचर के 5,994 पदों ( Punjab Teacher Recruitment 2022) के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आज यानी 14 अक्टूबर, 2022 से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर, 2022 है। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
वैकेंसी डिटेल्स
पंजाब शिक्षा भर्ती बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5,994 पदों पद पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में से 3,000 पद नए निकाले गए हैं। जबकि 2,994 पद बैकलॉग के जरिए भरे जाएंगे। नए पदों में से महिला उम्मीदवारों के लिए 975 पद आरक्षित हैं। जबकि 1170 पद अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए है।
आवेदन शुल्क
शिक्षा विभाग में निकली इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने पर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए तय किया गया है। एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
सेलेक्शन प्रॉसेस
नोटिफिकेशन की जानकारी के मुताबिक, इन पदों पर कैंडिडेट्स का फाइनल सेलेक्शन रिटेन एग्जाम, डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और उसे पास करने वाले उम्मीदवारों का दस्तावेज जांच कर नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।
इसे भी पढ़ें
UPTET या CTET कौन सा एग्जाम बेस्ट, समझें करियर के लिहाज किसे चुनना बेहतर
यूपी-बिहार से एमपी और CBSE तक जानें अगले साल किस तारीख से होंगी बोर्ड की परीक्षाएं