SBI Circle Based Officer Vacancy 2026: एसबीआई सीबीओ भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही 2050 सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। जानिए योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और एप्लीकेशन फीस समेत जरूरी डिटेल।
सरकारी बैंक में अफसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए देशभर में कुल 2050 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार तय तारीख तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
26
SBI CBO Apply Online: कब से कब तक करें आवेदन
SBI CBO भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जनवरी 2026 से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 18 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। अंतिम तारीख के बाद कोई भी फॉर्म नहीं लिया जाएगा।
36
SBI CBO Eligibility Criteria: कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (IDD) वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट और कॉस्ट अकाउंटेंट डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र माने जाएंगे।
उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 1996 से पहले और 31 दिसंबर 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी।
56
SBI CBO Selection Process: चयन कैसे होगा
SBI CBO भर्ती में चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टेस्ट (120 अंक) और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (50 अंक) शामिल रहेगा। डिस्क्रिप्टिव टेस्ट 30 मिनट का होगा, जिसमें अंग्रेजी भाषा से जुड़े लेटर राइटिंग और निबंध लिखने होंगे। इसके बाद स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के जरिए फाइनल चयन किया जाएगा। कुल अंकों के आधार पर कटऑफ SBI तय करेगा।
66
SBI CBO Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹750 आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। ऑनलाइन पेमेंट पर लगने वाले अतिरिक्त चार्ज उम्मीदवार को खुद देने होंगे। SBI CBO भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी, सिलेबस और परीक्षा तिथि जानने के लिए उम्मीदवार समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां, एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट और कट-ऑफ अपडेट्स पाएं। करियर टिप्स, स्किल डेवलपमेंट और एग्ज़ाम गाइडेंस के लिए Career News in Hindi और सरकारी भर्ती से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए Sarkari Naukri सेक्शन देखें — नौकरी और करियर जानकारी भरोसेमंद तरीके से यहीं।