SBI में ऑफिसर बनने का मौका, 18 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है इस पद के लिए अप्लाई

Published : Apr 10, 2022, 06:55 PM IST
SBI में ऑफिसर बनने का मौका, 18 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है इस पद के लिए अप्लाई

सार

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को फीस देनी होगी। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। 

करियर डेस्क. अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Specialist Cadre Oficer) में ऑफिसर पोस्ट की भर्ती (SBI SCO Recruitment 2022) के लिए नोटिफिकेशन निकला जारी किया गया है। जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 अप्रैल है। जिन कैंडिडेट्स  को अप्लाई करना है वो लोग एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: इंडियन आर्मी में बंपर भर्तियां,केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स 

कितने पदों के लिए है भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 8 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती स्पेशलिस्ट कैडेर ऑफिसर पोस्ट के लिए है। मैनेजर (परफॉर्मेंस, प्लानिंग और रिव्यू) के लिए दो पोस्ट, एडवाइजर (फ्रॉड रिस्क) के लिए 4 पोस्ट और सीनियर एग्जीक्यूटिव (इकोनॉमिस्ट) के  2 पद है। 

कौन कर सकता है अप्लाई
सीनियर एग्जीक्यूटिव (इकोनॉमिस्ट)-  कैंडिडेट्स के पास सांख्यिकी, गणितीय सांख्यिकी, गणितीय अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र में 60 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। या कैंडिडेट्स के पास एमबीए या पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास 3 साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए। आयु 32 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
एडवाइजर (फ्रॉड रिस्क): कैंडिडेट्स के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए। खुफिया ब्यूरो या सीईआईबी अधिकारी और के रूप में 5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। आयु 63 वर्ष से कम होनी चाहिए।
मैनेजर (परफॉर्मेंस, प्लानिंग और रिव्यू): कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएट की डिग्री होना चाहिए। इसके साथ ही वो सेवानिवृत्त आईपीएस या राज्य पुलिस में काम करने का एक्सपीरिएंस हो।  25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- बिना डिग्री के चाहिए 50 हजार तक की सैलरी तो करें ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज, मार्केट में रहती है जॉब की डिमांड 

कितनी देनी होगी फीस
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को फीस देनी होगी। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 750 रुपये देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को फीस में छूट दी गई है। 


कैसे होगा सिलेक्शन
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को लाखों में सैलरी मिलेगी। एडवाइजर (फ्रॉड रिस्क) को 1 लाख 25 हजार रुपये तक सीटीसी मिल सकती है। वहीं, सीनियर एग्जीक्यूटिव (इकोनॉमिस्ट) को 18 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक सीटीसी का पैकेज मिलेगा।  

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए