- Home
- Career
- Education
- बिना डिग्री के चाहिए 50 हजार तक की सैलरी तो करें ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज, मार्केट में रहती है जॉब की डिमांड
बिना डिग्री के चाहिए 50 हजार तक की सैलरी तो करें ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज, मार्केट में रहती है जॉब की डिमांड
- FB
- TW
- Linkdin
सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन कोर्स
बीते कुछ सालों से डिजिटल का प्रभाव बढ़ा है। लोगों की दुनिया अब उनके मोबाइल और लैपटॉप तक सीमित हो गई है। ऐसे में SEO जॉब की डिमांड बढ़ गई है। SEO का मुख्य काम होता है किसी भी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में लेकर आना। इसके लिए प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होते हैं लेकिन अब शॉर्ट टर्म कोर्स भी कराए जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी शुरुआत में कम से कम 30 से 50 हजार रुपए तक हो सकती है।
वेब डिजाइनिंग
डिजिटलके बढ़ते स्कोप को देखते हुए अब छोटे कारोबारी भी अपनी वेबसाइट या ऑनलाइन ऐप बना रहे हैं। ऐसे में इस फील्ड में जॉब के चांस बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। वेब डिजाइनिंग के लिए कई तरह के शॉर्ट टर्म कोर्स चलाअ जा रहे हैं। 12वीं पास कैंडिडेट्स भी इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़ते हैं तो आपको कम से कम 30 से 50 हजार रुपए तक की सैलरी मिलती है।
डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
आज के दौर में प्रोफेशनल फोटोग्राफर की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में आप फोटोग्राफी का शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। अपना करियर बनाने के लिए आप 6 महीने से 1 साल तक के कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप इसमें स्पेशलाइजेशन कोर्स भी कर सकते हैं।
डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए मार्केटिंग सबसे जरूरी हो गई है। लेकिन जिस तरह से देश और दुनिया में इंटरनेट यूजर्स बढ़े हैं उसे देखते हुए अब बड़ी-बड़ी कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग पर फोकस कर रही हैं। 12वीं पास करने के बाद कैंडिडेट्स 6 महीने से 1 साल तक के डिजिटल मार्किटिंग का कोर्स कर सकते हैं। किसी भी कंपनी में कम से कम 50 हजार रुपए तक की जॉब मिल जाती है। जैसे-जैसे आपका एक्सपीरिएंस बढ़ता है आपकी डिमांड भी बढ़ती जाती है।
कंटेंट राइटिंग कोर्स
अगर आप लिखने के शौकीन है तो इस फील्ड में भी आपके लिए बेहतरीन करियर है। बहुत से सेलिब्रिटी अपनी किताबें लिखना चाहते हैं लेकिन उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वो लिख सकें। ऐसे में राइटिंग के फील्ड में भी जॉब के अच्छे चांस होते हैं। राइटिंग के लिए आप शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। यहां आपको लिखने की शैली सिखाई जाती है। राइटिंग से जुड़ी किसी भी कंपनी में आप जॉब कर सकते हैं।
ग्राफ़िक डिजाइनिंग
ग्राफिक डिजाइनर की डिमांड सोशल मीडिया में तेजी बढ़ रही है। ग्राफिक डिजाइनर मुख्य रूप से मीडिया हाउस, सोशल मीडिया के लिए काम करते हैं। 12वीं के बाद छात्र कम से कम 6 महीने का शॉर्ट टर्म कोर्स करके डिजाइनिंग सीख सकते हैं। जैसे-जैसे आप इस काम को करते जाते हैं आपका स्किल आर बढ़ता जाता है। इस कोर्स को करने के बाद शुरुआती दिनों में आप 25 से 30 हजार रुपए की नौकरी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: इंडियन आर्मी में बंपर भर्तियां,केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स
इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: रेलवे ने 2972 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स