- Home
- Career
- Education
- pariksha pe charcha पैरेंट्स ने पूछा- बच्चे की जंक फूड्स की आदत कैसे छूटे, पीएम मोदी ने दिया था ऐसा जवाब
pariksha pe charcha पैरेंट्स ने पूछा- बच्चे की जंक फूड्स की आदत कैसे छूटे, पीएम मोदी ने दिया था ऐसा जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
2021 में कोरोना के कारण परीक्षा पे चर्चा का आयोजन वर्चुअल मोड में हुआ था। एक छात्रा ने पीएम मोदी से पूछा था परीक्षा के डर को कैसे दूर करें?
इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा था परीक्षा को लेकर आपके आसपास डर का माहौल बना दिया जाता है। उन्होंने कहा था कि मुझे भी तनाव होता था। लेकिन सबको पता है कि परीक्षा कब है। उन्होंने कहा था कि इसमें डर की कोई जरूरत ही नहीं है जो चीज पहले से तय है वो तो होकर ही रहेगी।। पैरेंट्स भी इस बात का ध्यान रखें की छात्रों को नंबर लाने के लिए प्रेशर नहीं दें।
एक महिला मे पीएम मोदी से पूछा था बच्चे केवेल जंक फूड्स खाते हैं क्या करें?
पीएम मोदी ने इस सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए कहा था समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं क्या मैं जोर से हंस लूं। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा था- बच्चों को खाने के बारे में बताएं। खाने से क्या फायदे होते हैं वो बताइए। जंक फूड्स के नुकसान बताइए।
पहले कठिन सवाल करें या सरल?
इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा था बच्चे कठिन सब्जेक्ट या कठिन सवालों को पहले करें तो बेहतर होगा। क्योंकि उस समय आप एकदम फ्रेश होते हैं ज्यादा दिमाग लगा पाएंगे। जो सवाल आप आसानी से कर सकते हैं वो बाद में करें।
एक पैरेंट्स ने पीएम मोदी से पूछा था जनरेशन गैप कैसे कम किया जाए। पीएम मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि पैरेंट्स को बच्चो के साथ दोस्त बनकर रहे इंस्ट्रक्टर न बनें। बच्चो के मन से जुड़े। उसकी सुनिए, उसको समझिए।
एक छात्रा ने पीएम मोदी से पूछा था कि क्या परीक्षा में फेल होना जीवन में भी फेल होना है? इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा था कि परीक्षा में पाए गए मार्क्स आपकी योग्यता के पैमाने नहीं हो सकते हैं। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो किसी परीक्षा में सफल नहीं हुए लेकिन जीवन में सफल हुए हैं। कभी भी दूसरों से अपना आंकलन मत करिए।