मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एकेडमिक सेशन 2021-22 (Academic Session 2021-22) में छात्राओं के लिए 'गांव की बेटी' योजना एवं प्रतिभा किरण योजना का लाभ मिलेगा।
करियर डेस्क. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एकेडमिक सेशन 2021-22 (Academic Session 2021-22) में छात्राओं के लिए 'गांव की बेटी' योजना एवं प्रतिभा किरण योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत स्कॉलरशिप (Scholarship) पाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति के लिए ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई 'गांव की बेटी' योजना में ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 500 रूपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
गांव की बेटी योजना की पात्रता
किसे मिलेगा लाभ
गांव की वह प्रत्येक बालिका जिसने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रा को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करके इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपनी सामग्र आईडी दर्ज करने अनिवार्य है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
प्रतिभा किरण योजना
इस योजना के तहत मध्यप्रदेश राज्य के शहरी क्षेत्र की निवासी मेधावी छात्राएं, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रही हैं और अच्छे अंकों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हुई हैं, ऐसी छात्राओं को प्रतिवर्ष 5 हजार रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी, ESIC ने निकाली बंपर वैकेंसी
UGC NET: तीसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, कैंडिडेट्स ऐसे करें डाउनलोड