टीचर्स डे पर 5 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इस राज्य सरकार ने कर दिया ऐलान

कोरोना वायरस की वजह से स्कूल और कॉलेज (Schools-Colleges) समेत देशभर के शिक्षण संस्थान पिछले करीब साढ़े चार महीनों से बंद हैं। ​स्टूडेंट्स से लेकर पेरेंट्स और शिक्षक तक ये जानना चाहते हैं कि आखिर स्कूल कब से खोले जाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2020 2:36 PM IST

करियर डेस्क.  Schools And Colleges Reopen: कोरोना वायरस की वजह से स्कूल और कॉलेज (Schools-Colleges) समेत देशभर के शिक्षण संस्थान पिछले करीब साढ़े चार महीनों से बंद हैं। ​स्टूडेंट्स से लेकर पेरेंट्स और शिक्षक तक ये जानना चाहते हैं कि आखिर स्कूल कब से खोले जाएंगे। हालांकि अनलॉक-3 के तहत केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि फिलहाल स्कूल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे, लेकिन इस बीच स्कूल दोबारा खोलने को लेकर अहम खबर सामने आई है।

5 सितंबर से खुलेंगे स्कूल

Latest Videos

दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने टीचर्स डे पर पांच सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया है। इसकी जानकारी खुद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी। ममता बनर्जी ने बताया, प्रदेश में स्कूल और कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। अगर अगस्त में हालात सामान्य होते हैं तो स्कूल और कॉलेजों को 5 सितंबर से खोल दिया जाएगा।

अगस्त में लेंगे इस पर अंतिम फैसला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 5 सितंबर से स्कूल खुलने पर शुरू के एक महीने तक अल्टरनेट दिन पर क्लासेज होंगी उसके बाद अक्टूबर में दुर्गा पूजा की छुट्टी होगी। सितंबर में स्कूल खोले जाने को लेकर राज्य सरकार अगस्त में अंतिम निर्णय लेगी। ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में वीकेंड पर 31 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है।

कोरोना के 60 हजार केस

हालांकि एक अगस्त, 15 अगस्त और 22 अगस्त को ये नियम लागू नहीं होगा। इन तीनों दिन शनिवार है। बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 60 हजार से ज्यादा हो चुकी है, वहीं इस महामारी से अब तक 1400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस की वजह से देशभर के स्कूल और कॉलेज गत 16 मार्च से ही बंद कर दिए गए थे। करीब साढ़े चार महीने से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। इतना ही नहीं, कुछ राज्यों में तो बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द करने का फैसला लिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh