यूपीएससी की परीक्षा पास करके कैंडिडेट्स IAS-IPS और IRS अधिकारी बनते हैं। इस एग्जाम को पास करने के लिए न सिर्फ लिखित परीक्षाएं बल्कि इंटरव्यू क्लियर करना भी एक जरूरी मानक है। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) के सवाल काफी चर्चा में रहते हैं।
करियर डेस्क. IAS/UPSC Interview Questions: दोस्तों, यूपीएससी परीक्षा (UPSC 2020) यूपीएससी की तैयारी के लिए कैंडिडेट्स को कड़ी मेहनत करनी होती है। एग्जाम के बाद पर्सनैलिटी टेस्ट भी होता है। यूपीएससी की परीक्षा पास करके कैंडिडेट्स IAS-IPS और IRS अधिकारी बनते हैं। इस एग्जाम को पास करने के लिए न सिर्फ लिखित परीक्षाएं बल्कि इंटरव्यू क्लियर करना भी एक जरूरी मानक है। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) के सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। ये सवाल कई बार अच्छे से अच्छे धुरंधर को सोच में डाल देते हैं।
इसलिए हम आज कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर हाजिर हैं। कैंडिडेट्स को इन सवालों से मॉक टेस्ट के तौर पर तैयारी करनी चाहिए।
जवाब. पिता।
जवाब. विनोद एक ऐसा नाम है जिसे क्रिएटिविटी के जरिए हिंदी इंल्गिश गणित के शब्दों का इस्तेमाल करके लिखा जा सकता है- उदाहरण- 'वि 9 द'।
जवाब. एक महीने के अंदर।
जवाब. बीयर नशीले पदार्थ में ही शामिल है लेकिन इसके फायदे भी कम नहीं है। इसे ड्रिंक के तौर पर देखा जाता है न कि शराब के। बीयर में सिलिकॉन होता है जो हड्डियों को मजबूत करता है। गुड़ कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ाता है। बीयर किडनी स्टोन के रिस्क को कम करती है और कैंसर बनाने वाले हानिकारक तत्वों को बॉडी से फिल्टर कर देती है। हालांकि बीयर बच्चों की पहुंच से दूर रखी जानी चाहिए। बीयर का ज्यादा सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
जवाब. सीआरपीएफ को 27 जुलाई 1939 को अंग्रेजों के अधीन क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में स्थापित किया गया था। इसे फिर साल 1949 में सरदार वल्लभाई पटेल के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में बदल दिया गया। भारत में 27 जुलाई 2020 को 82वां सीआरपीएफ स्थापना दिवस मनाया गया।
जवाब. वो चारों गोली में से एक-एक तोड़कर खा सकता है। ऐसे में दोनों रंगों की गोली बिना देखे खा जाएगा।
जवाब. हम अपने तराजू में 3-3 सिक्के रखेंगे, और बाकी के तीन सिक्के हाथ में बचाकर रखेंगे। अगर दोनों पलड़ों में किसी एक में भारी सिक्का हुआ तो पलड़ा झुकने के कारण पहले तौलने में ही मालूम पड़ जाएगा। अगर पलड़े बराबर होते हैं तो मतलब जो बचे सिक्के हैं उनमें से कोई भारी सिक्का है ऐसे में दूसरे तौल में 1-1 सिक्का रखेंगे इसमें मालूम पड़ जाएगा। अगर दूसरी बार तौलने में भी पलड़े बराबर आते हैं तो हाथ में बचा एक सिक्का ही भारी है। ऐसे में हम भारी सिक्के के मात्र दो बार तौलकर पता लगा सकते हैं।
जवाब. मां।
जवाब. भांजा।
जवाब. मां-बेटा।