SSC JHT 2020: एसएससी ट्रांसलेटर 283 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, कहीं निकल न जाए आखिरी तारीख

Published : Jun 30, 2020, 07:24 PM ISTUpdated : Jun 30, 2020, 07:25 PM IST
SSC JHT 2020: एसएससी ट्रांसलेटर 283 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, कहीं निकल न जाए आखिरी तारीख

सार

अन्य वर्ग के वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जबकि महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को कोई भी फीस अदा नहीं करनी होगी। 

करियर डेस्क. SSC JHT Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने SSC JHT 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in- पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई, 2020 है। अन्य वर्ग के वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जबकि महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को कोई भी फीस अदा नहीं करनी होगी। 

इसके ज़रिए 283 पदों पर रिक्रूटमेंट किया जाएगा- 

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 29 जून, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि- 25 जुलाई, 2020

ऑनलाइन शुल्क अदा करने की अंतिम तारीख- 27 जुलाई, 2020
चालान के ज़रिए पेमेंट करने की अंतिम तारीख- 31 जुलाई, 2020

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की अंतिम तारीख (पहला पेपर)- 6 अक्टूबर, 2020
दूसरे पेपर की तारीख- 31 जनवरी, 2021

SSC JHT 2020: वैकेंसी डिटेल

जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 275 पद
सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 8 पद

SSC JHT 2020: योग्यता शर्तें

कैंडीडेट्स योग्यता संबंधी और आयु सीमा संबंधी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ के जानकारी ले सकते हैं।

SSC JHT 2020: आवेदन शुल्क

अन्य वर्ग के वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जबकि महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को कोई भी फीस अदा नहीं करनी होगी। फीस भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, या किसी भी डेबिट- क्रेडिट कार्ड से किया जा सकेगा। इसके अलावा किसी भी एसबीआई ब्रांच पर जाकर कैश देकर चालान के जरिए भी शुल्क अदा किया जा सकता है।

PREV

Recommended Stories

मोदी ने X पर भी बना दिया रिकॉर्ड, 30 दिन में 10 सबसे लाइक वाले ट्वीट में 8 PM Modi के...
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के पास VVIP गाड़ियां, देश के 8 यंग यूट्यूबर की कमाई भी हैरान करने वाली