स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी एमटीएस 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक किया गया था। स्कोरकार्ड देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं।
करियर डेस्क. स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी एमटीएस 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) भर्ती परीक्षा (टियर-1) का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। इस साल परीक्षा में 44,680 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है। एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक किया गया था। 12 नवंबर, 2021 को प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी और कैंडिडेट्स को 18 नवंबर, 2021 तक ऑब्जेक्शन का मौका दिया गया था।
एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स एसएससी एमटीएस टियर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र भी होंगे। एमटीएस एमटीएस टियर 2 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वो इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए लगातार आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन यहीं जारी किया जाएगा।
कैंडिडेट्स कैसे देख सकते हैं अपना स्कोरकार्ड
इस परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। हम यहां रिजल्ट देखने के लिए कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं। कैंडिडेट्स इन्हें भी फॉलो कर सकते हैं।
स्कोरकार्ड देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर एसएससी एमटीएस टियर 1 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें।
एसएससी एमटीएस टियर 1 परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा
रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी
IPU यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई