वहीं साल 2019 के बचे हुए SSC CGL, CHSL इत्यादि के लिए भी परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in - पर कर दी गई है। परीक्षा का पूरा कैलेंडर यहां चेक करें।
करियर डेस्क. कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी (Staff Selection Commission, SSC) ने साल 2020-21 के लिए परीक्षा का कैलेंडर रिलीज कर दिया है। रुकी हुई एसएससी टियर-2 और टियर-3 परीक्षा के साथ साथ SSC CGL, CHSL, Steno और JE परीक्षाओं की भी तारीखों की घोषणा कर दी गई है।
वहीं साल 2019 के बचे हुए SSC CGL, CHSL इत्यादि के लिए भी परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in - पर कर दी गई है।
अक्टूबर में शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
एसएससी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया SSC JE या जूनियर इंजीनियर एग्जामिनेशन के साथ 1 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं SSC CHSL (10+2) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 नवंबर, 2020 से शुरू होगी और टियर - 1 के लिए परीक्षा 12 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच होगा। एसएससी सीजीएल के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू होगी।
CHSL 2019 टियर-1 परीक्षा अक्टूबर
एसएससी कैलेंडर के मुताबिक सीएचएसएल 2019 टियर-1 परीक्षा 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच होगी जबकि साल 2019 के लिए सीजीएल 2019 परीक्षा 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच होगी। वहीं सीजीएस 2020 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगी। टियर-1 सीजीएल परीक्षा 29 मई, 2021 से 7 जून 2021 तक चलेगी।
साल 2020 की सीएचएसएल परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी। सीएचएसएल 2020 टियर-1 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 13 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल, 2021 तक चलेगी।