आयोग ने ये भी कहा है कि एग्जाम डेट्स अभी टेंटेटिव हैं और इन्हें कभी भी बदला जा सकता है। एग्जाम डेट्स में कोई भी बदलाव होने पर आयोग इसकी आधिकारिक नोटिस जारी करेगा।
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2021-22 में होने वाली परीक्षाओं (SSC Exam 2022 Calendar) का शेड्यूल जारी कर दिया है। एसएससी भर्ती परीक्षा (SSC Exam List 2022) में शामिल होने व सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट ssc।nic।in पर जाकर नए साल के शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। सीजीएल 2021, टियर-1 की परीक्षा 22 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। ऑफिशियल शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स इस लिंक पर क्लिक करें।
कब होंगे कौन से एग्जाम
आपको बता दें, इन सभी भर्तियों की तारीखें संभावित हैं। कैलेंडर के अनुसार SSC की साल 2021 की तीन बड़ी भर्तियों (CGL, MTS और CHSL) का नोटिफिकेशन दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच जारी कर सकता है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) एक सरकारी संगठन है जो हर साल भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कैंडिडेट्स की भर्ती करता है।
आयोग ने ये भी कहा है कि एग्जाम डेट्स अभी टेंटेटिव हैं और इन्हें कभी भी बदला जा सकता है। एग्जाम डेट्स में कोई भी बदलाव होने पर आयोग इसकी आधिकारिक नोटिस जारी करेगा। कैंडिडेट्स ssc.gov.in पर नोटिस चेक कर सकेंगे। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वो लगातार आयोग की बेवसाइट को चेक करते रहें।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में फिर से खुलेंगे स्कूल, अभी छठवीं क्लास से ऊपर के बच्चे की लगेंगी क्लास