सार
सीबीएसई 12 की टर्म 1 परीक्षा के प्रश्न पत्र का प्रारूप बहुविकल्पीय प्रश्न है। जिसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। कई स्टूडेंट्स के लिए पेपर काफी आसान था तो कई के लिए थोड़ा मुश्किल रहा।
करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (CBSE) कक्षा 12 राजनीति विज्ञान (Political Science) परीक्षा 17 दिसंबर को आयोजित की गई। परीक्षा 11 बजे से 1 बजे तक हुई। पेपर खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स ने पेपर को लेकर कई तरह की राय रखी। किसी ने कहा पेपर बहुत आसान था तो किसी ने कहा पेपर थोड़ा मुश्किल था। राजनीति विज्ञान का पेपर दो सेक्शन में बांटा गया था, ए और बी प्रत्येक में 20 प्रश्न थे जिसमें कम से कम 20 प्रश्नों को करना था।
सीबीएसई 12 की टर्म 1 परीक्षा के प्रश्न पत्र का प्रारूप बहुविकल्पीय प्रश्न है। जिसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। स्टूडेंट्स ने परीक्षा में पेपर के बाद बताया कि सैंपल पेपर सेट के अभ्यास से उन्हें काफी हद तक फायदा हुआ था। कई स्टूडेंट्स के लिए पेपर काफी आसान था तो कई के लिए थोड़ा मुश्किल रहा। राजनीति विज्ञान के कुछ प्रश्न अवधारणा आधारित थे, जिन्हें परीक्षार्थी तभी हल कर सकता है जब अवधारणा की उचित समझ हो। छात्रों ने कहा पेपर बैलेंस्ड था, क्योंकि कई ने बताया कि सवाल कुछ सवाल सीधे व सपाट नहीं थे जबकि कुछ बहुत आसान थे। ऐसे में सरल या कठिन की जगह बैलेंस्ड कहना उचित होगा। कई छात्रों ने कहा कि वे अपेक्षाकृत पेपर आसान था, लेकिन सवालों ने चौका दिया।
ऐसा पहली बार हो रहा है जब सीबीएसई (2021-2022) दो-टर्म में बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर रहा है। पैटर्न, और छात्रों को नए प्रारूप से परिचित कराने के लिए सैंपल पेपर भी जारी किए गए थे। इस बिषय की आंसर की भी जल्द ही रिलीज की जाएगी।
शनिवार को जीव विज्ञान का पेपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं का शनिवार को जीव विज्ञान (Biology) का एग्जाम है। 12वीं के जो छात्र कल ये परीक्षा देने वाले हैं, वो अंतिम समय में बायोलॉजी के सैम्पल पेपर को हल करें और बनाए गए नोट्स को पढ़ें।
इसे भी पढ़ें- Government Job: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, जानें किस बैंक में कितनी वैंकेसी
Maharashtra Board: ऑफलाइन होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने घोषित किया टाइम टेबल