दिल्ली में फिर से खुलेंगे स्कूल, अभी छठवीं क्लास से ऊपर के बच्चे की लगेंगी क्लास

Published : Dec 17, 2021, 06:32 PM IST
दिल्ली में फिर से खुलेंगे स्कूल, अभी छठवीं क्लास से ऊपर के बच्चे की लगेंगी क्लास

सार

इसके साथ ही CAQM ने 27 दिसंबर से 5वीं तक के स्कूल भी खोलने की अनुमति दे दी है। दिल्‍ली सरकार ने कहा है कि स‍ब कुछ ठीक रहा तो 27 दिसंबर से 5वीं तक के स्‍कूल कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे।


करियर डेस्क. दिल्ली में एक बार फिर से स्कूल खुलेंगे। दिल्‍ली सरकार (Delhi Gov) ने शनिवार से 6वीं क्‍लास से ऊपर के सभी स्‍कूल खोलने का फैसला किया है। इसके ठीक पहले कमीशन फॉर एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने छठी क्‍लास से सभी स्‍कूल तत्‍काल प्रभाव से खोलने की इजाजत दी थी। दिल्ली सरकार ने यह फैसला कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के निर्देश के बाद लिया है। इस फैसले के बाद 6th से ऊपर के क्लास लग सकेंगी। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

इसके साथ ही CAQM ने 27 दिसंबर से 5वीं तक के स्कूल भी खोलने की अनुमति दे दी है। दिल्‍ली सरकार ने कहा है कि स‍ब कुछ ठीक रहा तो 27 दिसंबर से 5वीं तक के स्‍कूल कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे। इसके लिए CAQM से हरी झंडी मिल गई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर नजर रखी जा रही है।

CAQM ने स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शारीरिक कक्षाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। पहले चरण में कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्रों को स्कूलों में जाने की अनुमति दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों, कौशल विकास और प्रशिक्षण संस्थानों, अन्य प्रशिक्षण संस्थानों और पुस्तकालयों में तत्काल प्रभाव से शारीरिक कक्षाओं की बहाली लागू है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अन्य कक्षाओं के लिए - कक्षा 5 तक - स्कूल 27 दिसंबर से फिर से खुल सकते हैं। एनसीआर और जीएनसीटीडी की राज्य सरकारें शारीरिक कक्षाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय ले सकती हैं। दिल्ली शिक्षा विभाग ने 13 दिसंबर को पर्यावरण मंत्रालय को दो प्रस्ताव भेजे- कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल तुरंत और प्राथमिक से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए 20 दिसंबर से फिर से खोले जाने चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'स्कूल खोलने पर फैसला शीतकालीन अवकाश के बाद ही लिया जाएगा। हम वायु गुणवत्ता आयोग से बात करेंगे। अब शीतकालीन अवकाश भी आ रहा है, मुझे लगता है कि उसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। पिछले एक महीने से अधिक समय से दिल्ली और उसके आसपास की हवा काफी खराब चल रही है। वायु प्रदूषण के बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट में इस को लेकर कई बार सुनवाई हो चुकी है। कोर्ट की फटकार के बाद दो दिसंबर को सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें- Government Job: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, जानें किस बैंक में कितनी वैंकेसी

Maharashtra Board: ऑफलाइन होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने घोषित किया टाइम टेबल

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब
UPSC Interview GK 2025: रविवार को छुट्टी क्यों मिलती है?