Study Abroad: विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई तो यहां मिल रही 7 करोड़ की स्कॉलरशिप, जानें हर डिटेल

विदेश में पढ़ाई करना काफी महंगा होता है। कई देशों में पढ़ाई का खर्च 30 से 50 लाख रुपए तक आता है। यही कारण है कि ज्यादातर स्टूडेंट्स विदेश नहीं जा पाते। लेकिन स्कॉलरशिप के जरिए हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। 
 

करियर डेस्क : अगर विदेश में पढ़ाई करने का सपना है और पैसों की दिक्कत आ रही है तो भारतीय छात्रों (Indian Students) के लिए बेहतरीन मौका है। कई ऐसे देश हैं जहां इसके लिए स्कॉलरशिप (Scholarship) ऑफर की जाती है.  ऐसे में विदेश में हायर स्टडीज का आपका भी सपना पूरा हो सकता है. न्यूजीलैंड की वाइपापा तौमाता राउ यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड (University of Auckland) भारतीय छात्रों के लिए 1.5 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर यानी कि 7 करोड़ 30 लाख 69 हजार 431 रुपए तक की स्कॉलरशिप दे रही है। जो भी स्टूडेंट्स यहां से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट auckland.ac.nz पर आवेदन कर सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन 
न्यूजीलैंड में पढ़ाई की चाह रखने वाले स्टूडेट्स को बता दें कि हाई एचिवर्स स्कॉलरशिप के आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 अक्टूबर, 2022 से होने जा रही है। छात्र 21 नवंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसका एक और चांस 9 मार्च, 2023 से 20 अप्रैल, 2023 तक मिलेगा. इन तारीखों पर भी एप्लिकेशन फॉर्म भरे जा सकेंगे।

Latest Videos

किसको और कब मिलेगी स्कॉरलशिप
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड की तरफ से दी जाने वाली यह स्कॉलरशिप अंडर-ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए है. हाई एचिवर्स की तरफ से भारतीय छात्रों के लिए 200 से ज्यादा स्कॉलरशिप निकाली गई है। स्कॉलरशिप 2 साल में एक बार दी जाएगी। 115 स्कॉलरशिप ऐसे भी हैं, जो साल में दो बार दी जाएंगी. हर साल 20 हजार डॉलर तक की 5 स्कॉलरशिप मिलेगी. वहीं 10 हजार डॉलर तक की 10 और 5 हजार डॉलर की 100 स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप का मकसद भारत से बेस्ट छात्रों को ऑकलैंड यूनिवर्सिटी में एक साल या उससे ज्यादा फुल टाइम कोर्स के लिए आकर्षित करना है।

इसे भी पढ़ें
Study Abroad : विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई तो जानें कौन से देश हैं बेस्ट

दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी में करना चाहते हैं पढ़ाई तो जानें कैसे मिलेगा एडमिशन, कितनी होगी फीस

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल