
करियर डेस्क : अगर विदेश में पढ़ाई करने का सपना है और पैसों की दिक्कत आ रही है तो भारतीय छात्रों (Indian Students) के लिए बेहतरीन मौका है। कई ऐसे देश हैं जहां इसके लिए स्कॉलरशिप (Scholarship) ऑफर की जाती है. ऐसे में विदेश में हायर स्टडीज का आपका भी सपना पूरा हो सकता है. न्यूजीलैंड की वाइपापा तौमाता राउ यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड (University of Auckland) भारतीय छात्रों के लिए 1.5 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर यानी कि 7 करोड़ 30 लाख 69 हजार 431 रुपए तक की स्कॉलरशिप दे रही है। जो भी स्टूडेंट्स यहां से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट auckland.ac.nz पर आवेदन कर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
न्यूजीलैंड में पढ़ाई की चाह रखने वाले स्टूडेट्स को बता दें कि हाई एचिवर्स स्कॉलरशिप के आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 अक्टूबर, 2022 से होने जा रही है। छात्र 21 नवंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसका एक और चांस 9 मार्च, 2023 से 20 अप्रैल, 2023 तक मिलेगा. इन तारीखों पर भी एप्लिकेशन फॉर्म भरे जा सकेंगे।
किसको और कब मिलेगी स्कॉरलशिप
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड की तरफ से दी जाने वाली यह स्कॉलरशिप अंडर-ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए है. हाई एचिवर्स की तरफ से भारतीय छात्रों के लिए 200 से ज्यादा स्कॉलरशिप निकाली गई है। स्कॉलरशिप 2 साल में एक बार दी जाएगी। 115 स्कॉलरशिप ऐसे भी हैं, जो साल में दो बार दी जाएंगी. हर साल 20 हजार डॉलर तक की 5 स्कॉलरशिप मिलेगी. वहीं 10 हजार डॉलर तक की 10 और 5 हजार डॉलर की 100 स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप का मकसद भारत से बेस्ट छात्रों को ऑकलैंड यूनिवर्सिटी में एक साल या उससे ज्यादा फुल टाइम कोर्स के लिए आकर्षित करना है।
इसे भी पढ़ें
Study Abroad : विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई तो जानें कौन से देश हैं बेस्ट
दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी में करना चाहते हैं पढ़ाई तो जानें कैसे मिलेगा एडमिशन, कितनी होगी फीस
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi