सार
12वीं क्लास के बाद बहुत से स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं। आजकल युवाओं में इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है। वे दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं। हर साल बड़ी संख्या में छात्र यूरोप और दूसरे देशों में एडमिशन लेते हैं।
करियर डेस्क : अगर आप दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी MIT (Massachusetts Institute of Technology) में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके पास कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए? इसकी फीस कितनी है और किस प्रॉसेस से एडमिशन मिलता है? इन सब की जानकारी इस खबर में आप पा सकते हैं। हाल ही में Quacquarelli Symonds (QS) ने दुनियाभर के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की है। इसमें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 में टॉप रैंक मिली है अमेरिका (America) की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को। यह यूनिवर्सिटी मैसाचुसेट्स राज्य के कैंब्रिज शहर में स्थित है। यहां पढ़ें MIT में एडमिशन की योग्यता, प्रॉसेस और फीस...
कोर्स और फीस
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए सबसे पहले बता दें कि इसमें अलग-अलग सब्जेक्ट्स और स्ट्रीम में अंडर-ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG) और रिसर्च (Phd) कर सकते हैं। एमआईटी में चलने वाले कोर्स की अवधि 7 महीने से लेकर 5 साल तक की होती है। इन कोर्सेस में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को लाखों रुपए फीस देनी पड़ती है। एमआईटी की सालाना फीस 50 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 39 लाख रुपए से 80 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 60 लाख रुपए तक है।
MIT में एडमिशन एलिजबिलिटी
अगर कोई स्टूडेंट्स एमआईटी से यूजी कोर्स करना चाहता है तो उसे किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। 12वीं में उसके 60 से 80 प्रतिशत तक मार्क्स होने चाहिए। वहीं, मास्टर्स कोर्स के लिए संबंधित विषय में चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स होना चाहिए। ग्रेजुएशन में छात्र फर्स्ट या सेकेंड डिविजन में पास होया फिर उसके कम से कम 4.5 जीपीए हो। वहीं, अगर पीएचडी की बात करें तो जिस विषय में रिसर्च करना चाहते हैं, उसमें मास्टर्स डिग्री यानी पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। अगर कोई छात्र एमआईटी से एमबीए जैसे कोर्सेस करना चाहता है तो उसके पास कम से कम 2 साल काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए। एमआईटी में एडमिशन की एक और शर्त है कि स्टूडेंट्स की इंग्लिश लैंग्वेज अच्छी होनी चाहिए। इंग्लिश में पकड़ के लिए उसके IELTS या TOFEL में अच्छा स्कोर होने चाहिए।
इन सब्जेक्ट्स में न्यूनतम स्कोर
SAT- 1500 स्कोर
GMAT- 650 स्कोर
GRI- 160 स्कोर
PTE- 70 स्कोर
Duolingo- 35 स्कोर
TOFEL- 110 स्कोर
IELTS- 7.5 स्कोर
इसे भी पढ़ें
Cambridge University में करना चाहते हैं पढ़ाई, नहीं हो पा रहा फीस का जुगाड़ तो इन स्कॉलरशिप से पूरा होगा सपना
हायर एजुकेशन के लिए फॉरेन जाना चाहते हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, एजेंट इस तरह कर सकते हैं आपके साथ फ्रॉड