सैंमसंग बी-स्कूल वर्चुअल इंटर्न में शामिल होकर छात्र उत्साहित, कहा- मैं फिर से कैसे जा पाऊंगा कॉलेज

Published : May 24, 2021, 04:54 PM IST
सैंमसंग बी-स्कूल वर्चुअल इंटर्न में शामिल होकर छात्र उत्साहित, कहा- मैं फिर से कैसे जा पाऊंगा कॉलेज

सार

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मानव संसाधन प्रमुख समीर वाधवन के अनुसार हम मानते हैं कि युवा प्रतिभाएं, जैसे कि इस लॉट में पावरिंग डिजिटल इंडिया - भारत के लिए सैमसंग का विजन होगा।

करियर डेस्क.  कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं। सैंमसंग की बी स्कूल के वर्चुअल इंटर्न में कई स्टूडेंट शामिल हुए। यशजीत वार्ष्णेय एमडीआई गुड़गांव में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं। उन्होंने बी- स्कूल इंटर्न को ज्वाइन किया है। इसमें सैंमसंग इंडिया के प्रबंधन और बिजनेस लीडर्स भी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि- मैं यहां हर दिन नई चीजें सीखता हूं और कई नए आइडिया जो एक बिजनेस स्कूल कभी नहीं सिखाया जाता है। यह इंटर्नशिप भले ही वर्चुअल है और मैं अपने कुछ सीनियर्स की तरह इस ऑफिस में काम नहीं करता हूं लेकिन पिछले दो हफ्ते  रोमांचक रहे हैं और मुझे नहीं पता कि मैं फिर से कैसे रूटीन कॉलेज लाइफ में जा पाउंगा।

इसे भी पढ़ें- क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कहां हैं जॉब के मौके, फ्री में इस कोर्स की सर्टिफिकेट दे रहा है IIT मद्रास

स्टूडेंट्स ने शेयर किए एक्सपीरियंस
यशजीत भारत के शीर्ष बी-स्कूलों के 34 इंटर्नों में से हैं जिन्हें  IGNITE (Inspiring Growth & Nurturing Interns Towards Excellence) इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया है। यह IIM अहमदाबाद, IIM  लखनऊ, कलकत्ता और कोझीकोड, XLRI जमशेदपुर, MDI गुड़गांव और FMS दिल्ली के छात्रों का एक ग्रपु है। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ऑफिस बंद हैं, इसलिए युवा छात्र दो महीने तक चलने वाले समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं।

XLRI जमशेदपुर की अनुष्का धवन का कहना है कि उनके लिए इस इंटर्नशिप के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यहां सीनियर लीडर्स भी हमें बता रहे हैं। हर कोई अपने अनुभव को हमारे साथ साझा करने के लिए उत्सुक रहा है, जिससे सभी सीखने को और अधिक मजेदार बनाया जा सके। मुझे अभी तक पूरी तरह से विश्वास नहीं हुआ है कि मैं एक ऐसे ब्रांड के लिए इंटर्न कर रहा हूं जो इतना ग्लोबल है।

इसे भी पढ़ें- एमपी में 31 जुलाई तक आएगा ग्रेजुएशन का रिजल्ट, एग्जाम फॉर्म के लिए नहीं देनी पड़ेगी लेट फीस 

क्या कहना है कंपनी का?
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मानव संसाधन प्रमुख समीर वाधवन के अनुसार हम मानते हैं कि युवा प्रतिभाएं, जैसे कि इस लॉट में पावरिंग डिजिटल इंडिया - भारत के लिए सैमसंग का विजन होगा। सैमसंग के मैनेजर घर से भी काम कर रहे हैं।

कोरोना काल में हम क्या खो रहे हैं
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में सैमसंग के कॉर्पोरेट ऑफिस में उनका पहला कदम और गर्मजोशी से स्वागत, सैमसंग लीडर्स के साथ पर्सनल बैठकें, उनके साथ कॉफी में चर्चा, ऑफिस का पहला दोस्त, रोमांचक ब्रेक आउट क्षेत्रों का दौरा, जिम और कैफेटेरिया जैसी चीजें हमें कोविड गाइडलाइन के कारण नहीं मिल पा रही हैं। मैं एक इन-पर्सन इंटर्नशिप एक्सपीरियंस की उम्मीद कर रहा था। मुझे हमेशा नई जगहों, लोगों और संस्कृति का शौक रहा है। इसलिए मुझे सैमसंग का ऑफिस देखना और स्टॉफ से मिलना अच्छा लगता। लेकिन वर्चुअल मोड पर मुश्किल आ रही हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?