12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर हो सकता है फैसला, सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री के साथ मीटिंग करेंगे निशंक

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों में 10वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।  
 

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2021 2:11 PM IST

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल रविवार (23 मई, 2021) को सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री, एजुकेशन सेक्रेटरी,  बोर्ड अध्यक्ष और स्टॉकहोल्डर शामिल होंगे। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस बैठक में 12वीं क्लास के एग्जाम को लेकर फैसला हो सकता है।

 

शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट कर कहा- मीटिंग में राज्य सरकार के सभी शिक्षा मंत्री और सचिव शामिल होंगे। वह आगामी होने वाले परीक्षाओं के संबंध में अपने विचार रखेंगे। यह मीटिंग ऑनलाइन सुबह 11.30 बजे होगी। बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण 12वीं बोर्ड परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है। सीबीएससी 10वीं बोर्ड के छात्रों को इंटरनल अससमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।

 इसे भी पढ़ें- University Exams: कॉलेज के 9.50 लाख स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट, लेकिन इन कोर्स के छात्रों को देना पड़ेगा एग्जाम

पहले भी मीटिंग कर चुके हैं शिक्षा मंत्री
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल एक मीटिंग कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने सभी राज्यों से सुझाव मांगे थे। इस दौरान सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों से शामिल होने के निर्देश दिए गए थे।

Share this article
click me!