Survey : इस साल निजी सेक्टर में निकलेंगी लाखों नौकरियां, वेतन भी मिलेगा ज्यादा

कहा जा रहा है कि इस साल प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां बढ़ने वाली हैं। स्टार्टअप कंपनियों से भी रोजगार के क्षेत्र में वृद्धि होने की संभावना पैदा हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 8:31 AM IST / Updated: Jan 02 2020, 02:03 PM IST

करियर डेस्क। कहा जा रहा है कि इस साल प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां बढ़ने वाली हैं। स्टार्टअप कंपनियों से भी रोजगार के क्षेत्र में वृद्धि होने की संभावना पैदा हुई है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि पहले की अपेक्षा वेतन में भी वृद्धि होगी। यह वृद्धि करीब 8 प्रतिशत तक हो सकती है। यह जानकारी एक सर्वेक्षण से मिली है। सर्वेक्षण किया है मायहायरिंग क्लब डॉटकॉम और सरकारी-नौकरी डॉट इन्फो ने। इनके सर्वेक्षण रुझानों से यह बात सामने आई है।

रोजगार संबंधी सलाह देने वाली एक कंपनी के सीईओ राजेश कुमार का कहना है कि साल 2020 में करीब 7 लाख नई नौकरियां सृजित हो सकती हैं। खासकर, स्टार्टअप कंपनियों में रोजगार मिलने की संभावना ज्यादा बन रही है। इस सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे में रोजगार मिलने की संभावना ज्यादा होगी। बता दें कि इस सर्वे में कुल 42 शहरों के 12 उद्योग क्षेत्रों की 4,278 कंपनियों को शामिल किया गया था। यह बताया गया है कि उपरोक्त शहरों में करीब 5,14,900 नौकरियों के अवसर मिल सकते हैं। 

Latest Videos

सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि रिटेल और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में सबसे ज्यादा करीब 1,1200 नौकरियां सृजित होंगी। सूचना व प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 1,05,500, स्वास्थ्य क्षेत्र में 98000, एफएमसीजी में 87000, मैन्युफैक्चरिंग में 68,900 और बैंकिंग, वित्तीय एवं बीमा क्षेत्र में 59,700 रोजगार सृजन की संभावना है। 

बता दें कि पिछले साल 2019 में यह उम्मीद जताई गई थी कि 6.2 लाख रोजगार पैदा होंगे, लेकिन उसके मुकाबले सिर्फ 5.9 लाख रोजगार सृजित हुए। इस सर्वे में यह संभावना व्यक्त की गई है कि साल 2020 में रोजगार के अवसर देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादा मिलेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev