यहां 13 विश्वविद्यालयों में निकली है 4638 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, पढ़ें सारी डिटेल्स

आचार संहिता से पहले निर्देश मिलने के बाद अब आयोग जल्द ही तय रिक्तियों को लेकर विज्ञापन जारी करेगा। इसके बाद अभ्यर्थी विषयवार आवेदन कर सकेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 9:03 AM IST

करियर डेस्क. अभ्यर्थियों का इंतजार भी अब खत्म होनेवाला है. बिहार (Bihar) में लंबे समय से विश्विद्यालयों में सहायक प्राध्यापक  (Assistant professors) के खाली पड़े पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा। दरअसल, राज्य के 13 विश्वविद्यालयों में कुल 52 विषयों के 4638 रिक्त पदों पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय सेवा आयोग को सिफारिश भेज दी है।

आचार संहिता से पहले निर्देश मिलने के बाद अब आयोग जल्द ही तय रिक्तियों को लेकर विज्ञापन जारी करेगा। इसके बाद अभ्यर्थी विषयवार आवेदन कर सकेंगे।

Latest Videos

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही लम्बित फाइलों का निपटारा कर माध्यमिक निदेशक के माध्यम से राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी है। 

आयोग के चयरमैन डॉ. राजवर्धन आजाद ने अधियाचना मिलने की पुष्टि की है। दरअसल, आयोग लम्बे समय से इंतजार में ही था कि विज्ञापन निकाला जाए, ऐसे में उम्मीद यह जताई जा रही है कि इस माह के अंतिम सप्ताह तक विज्ञापन निकाल दिया जाएगा।

इन विषयों में इतनी वैकेंसी

इसके साथ ही पहले से बीपीएससी से चलती आ रही बहाली प्रक्रिया पर इस साल से विराम लग गया और अब विश्विद्यालय सेवा आयोग के गठन के बाद इसे ही सहायक प्राध्यापक की बहाली का जिम्मा दिया गया है। पहली बार आयोग विज्ञापन जारी करेगा। 

राजभवन के निर्देशानुसार मनोविज्ञान विषय में सबसे अधिक 424 पद, अर्थशास्त्र में 368 पद, इतिहास में 316 पद, हिन्दी में 292, राजनीति विज्ञान में 280, अंग्रेजी में 253 जबकि भूगोल में 142 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना की गयी है।

यहां हैं इतनी रिक्तियां

अन्य 45 विषयों में रिक्तियां तीन अंकों से कम में हैं। सर्वाधिक 856 पदों पर ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय में बहाली होगी। वीकेएसयू आरा में 428, मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि- 02, मगध विवि बोधगया में 381, पूर्णिया विवि पूर्णिया में 213, पटना विवि पटना  में 273, तिलकामांझी विवि भागलपुर में 276, एलएमएनयू दरभंगा में 856, बीएनमंडल विवि मधेपुरा में 377, केएसडीएसयू दरभंगा में 192, पाटलिपुत्र विवि पटना में 462, बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर में 603, मुंगेर विवि मुंगेर में 245, जयप्रकाश विवि छपरा में 319 नियुक्तियां होनी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts