मेडिकल छात्रों को 3 महीने जिला अस्पताल में सेवा देना हुआ अनिवार्य, जानें 10 बड़ी बातें

Published : Sep 21, 2020, 11:01 AM IST
मेडिकल छात्रों को 3 महीने जिला अस्पताल में सेवा देना हुआ अनिवार्य, जानें 10 बड़ी बातें

सार

इसके बाद ही उन्हें अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने के योग्य माना जाएगा। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ गर्वनेंस ने यह फैसला लेते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है।

करियर डेस्क. दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं (Health Services in India) को उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब एमडी (MD) या एमएस (MS) की डिग्री ले रहे सभी मेडिकल स्टूडेंट्स (Medical Students) को जिला अस्पतालों (District Hospitals में तीन महीने के लिए अनिवार्य रूप से सेवाएं देनी होंगी। 

आइए जानते हैं इस बारे में 10 बड़ी बातें-

1. अनिवार्य सेवा के बाद ही स्टूडेंट अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने के योग्य माना जाएगा। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ गर्वनेंस ने यह फैसला लेते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। 

2. यह नियम 2020-21 के सेशन से ही लागू किया जाएगा।

3. सरकार ने सभी पीजी छात्रों के लिए डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम को संतोषजनक तौर पर पूरा करने के बाद ही छात्रों को अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। 

4. पीजी मेडिकल एजुकेशन तीन साल का कोर्स होता है। इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को तीसरे, चौथे या पांचवें सेमेस्टर में जिला अस्पताल में पोस्ट किया जाएगा।

5. इन छात्रों को को ‘जिला रेजीडेंट’ के नाम से जाना जाएगा। 

6. जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए यह बदलाव किया गया है। 

7. भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 के तहत सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए अनिवार्य होगा।

8. बता दें कि इस प्रोग्राम की वजह से मेडिकल की सीटों में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है क्योंकि लगभग एक चौथाई छात्र कॉलेज से बाहर रहेंगे ऐसे में कॉलेजों को एक्स्ट्रा सीट्स के लिए आवेदन मंगाने की अनुमति भी मिल सकती है। 

9. कॉलजे प्रोग्राम के लागू होने के एक साल बाद इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

10. पिछले साल स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमबीबीएस की डिग्री कंप्लीट करने के बाद आठ स्पेशलिटीज़ में दो साल का डिप्लोमा कोर्स करने की इजाजत दी थी।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है