Bihar Board 10th Result 2020: कॉपियों की जांच का काम जारी, लॉकडाउन खत्म होते ही जारी हो सकता है रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने लॉकडाउन के बीच ही 10वीं की परीक्षा की कॉपियों की जांच करवानी शुरू कर दी है, ताकि जल्दी रिजल्ट घोषित किया जा सके। बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट मार्च में ही घोषित कर दिया था।

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 4:09 AM IST

पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा की बची हुई कॉपियों की जांच का काम 6 मई से शुरू करवा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि लॉकडाउन खत्म होते ही जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम की घोषणा की जा सके। देश भर में कोरोनावायरस की महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम नहीं हो पा रहा था। इस बीच, बिहार बोर्ड ने लॉकडाउन के बीच ही कॉपियों की जांच शुरू करवा दी। बिहार बोर्ड मार्च में ही 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर चुका है।

क्या कहा बोर्ड के अध्यक्ष ने
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्‍यक्ष आनन्द किशोर ने कहा है  कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की बाकी बची कॉपियों के मूल्यांकन का काम  6 मई, 2020 से शुरू किया जा रहा है। इससे लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद परीक्षा का परिणाम जारी कर पाने में आसानी होगी।

12वीं का रिजल्ट आ गया पहले
इससे पहले बिहार बोर्ड ने मार्च में ही 12वीं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया। दरअसल, 12वीं की कॉपियां लॉकडाउन से पहले ही जांची जा चुकी थीं। इसलिए रिजल्‍ट समय से घोषित कर दिया गया। 10वीं की 50 फीसदी कॉपियां लॉकडाउन से पहले जांची जा चुकी हैं, लेकिन बाकी कापियां चेक नहीं की जा सकीं। अब इन कॉपियों को जांचने का काम 6 मई से शुरू हो चुका है।

कब जारी होगा रिजल्ट
कॉपियों की जांच का काम पूरा होने के 10-15 दिन के बाद बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि, रिजल्ट कब जारी होगा, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि बिहार में करीब 100 से ज्यादा मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जहां 20,000 से ज्यादा शिक्षकों को कॉपियों के जांच के काम में लगाया गया है। बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। 
 

Share this article
click me!