क्या टैटू वाले पुलिस या आर्मी ज्वाइन नहीं कर सकते ? IAS इंटरव्यू के वो सवाल जो सिर्फ देखने में लगते हैं मामूली

Published : Aug 23, 2020, 06:57 PM ISTUpdated : Aug 24, 2020, 12:27 PM IST
क्या टैटू वाले पुलिस या आर्मी ज्वाइन नहीं कर सकते ? IAS इंटरव्यू के वो सवाल जो सिर्फ देखने में लगते हैं मामूली

सार

यूपीएससी पैनल के अधिकारी कैंडिडेट्स कई बार अटपटे सवाल पूछते हैं। जैसे कोई बीमारी को लेकर, कपड़ों या कोई जोक सुनाओ ही कह देते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू में जब बड़े-बड़े अधिकारियों का पैनल कैंडिडेटस से अटपटे और अजीब सवाल पूछकर उनकी बुद्धि चेक करते हैं।

करियर डेस्क. Tricky IAS Interview Questions with answers: दोस्तों, पढ़ाई-लिखाई भले आपने कितनी ही कर रखी हो लेकिन जब आपसे कोई पहेली पूछी जाए तो आप थोड़ी देर सोचते जरूर होंगे। बहुत लोग आसान सी पहेली भी नहीं सुलझा पाते। वजह होती है कि वो लॉजिक में थोड़े कमजोर होते हैं। पर यूपीएससी के धुरंधर कैसी भी मुश्किल पहेली को सुलझा बैठते हैं। तो फिर उनके सामने रिजनिंग, पहेली या दिमागी सवाल ही क्यों न आ जाएं।

यूपीएससी पैनल के अधिकारी कैंडिडेट्स कई बार अटपटे सवाल पूछते हैं। जैसे कोई बीमारी को लेकर, कपड़ों या कोई जोक सुनाओ ही कह देते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू में जब बड़े-बड़े अधिकारियों का पैनल कैंडिडेटस से अटपटे और अजीब सवाल पूछकर उनकी बुद्धि चेक करते हैं।

दोस्तों आपने सुना ही होगा कि आईएएस इंटरव्यू बहुत खतरनाक होता है क्योंकि इससे सवाल काफी उलझा देने वाले और पहेली जैसे होते हैं। तो आज हम कुछ दिमागी सवाल लेकर आए हैं जिनके जवाब आप सोचते ही रह जाएंगे-

 

 

जवाब. बारिश के दौरान तीन तत्व एक साथ काम कर रहे होते हैं, हवा, तेल और पानी। बारिश के पानी में पेट्रोल परत के रूप में फैलता है। जब सूर्य प्रकाश हवा के माध्यम से पेट्रोल में गुजरता है तो ये प्रकाश रिफ्लेक्ट करता है जिससे पानी में इंद्रधनुष रंग जैसा बन जाता है।  

 

जवाब. ये विज्ञान से जुड़ा सवाल है लेकिन सुनने में अजीब लग सकता है। इसका सही जवाब है कि अगर खून को उबाला जाएगा तो खून में मौजूद पानी भाप बनकर उड़ जाएगा और बचा हुआ खून चॉकलेट की तरह गाड़ा बन जाएगा।
 

 

जवाब. 1970 में रूस के वैज्ञानिकों ने धरती पर खोदना शुरू किया था लेकिन सिर्फ 12262 मीटर पहुंचकर ही मशीन ने काम करना बंद कर दिया था। जमीन के अंदर का तापमान 180 डिग्री था, वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी की सतह 6400 किमी गहरी है। ऐसे में गड्ढा खोद अंतरिक्ष में जाने वाली बात बकवास है।

 

जवाब. टैटू को लेकर पुलिस फोर्स में कोई नियम नहीं है, हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि टैटू शरीर के किस अंग पर बना हुआ है। हालांकि डिस्पिलीन के कारण टैटू वाले लोगों का पुलिस आर्मी में होना निषेध माना जाता है।
 

 

जवाब. ये सवाल किसी को भी परेशान कर सकता है लेकिन इसका जवाब देने के लिए आपको शहर भर की ट्रैफिक सिग्नल टाइट्स को गिनने की जरूर नहीं है बल्कि तीन लाइट्स बताना है। रेड, ग्रीन और यलो।

 

जवाब. पानी और आग दोनों ही आपदा में अपने भयानक रूप में होते हैं। आघ लगने पर पानी से उसे बुझाया जा सकता है लेकिन सुनामी और बाढ़ आने पर उसे रोका नहीं जा सकता। आग के बिना जीवन संभव हो सकता है लेकिन पानी के बिना नहीं। हालांकि दोनों ही बराबर ताकतवर हैं लेकिन कुछ अपवाद भी हैं।  

 

जवाब. बहन

 

जवाब. नाम

 

जवाब. प्लेट 

 

जवाब. पुत्री। 

 

जवाब. दांत

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद