देवी सरस्वती की तस्वीर वाली बुकलेट बांटने पर दो शिक्षकों को भेजा गया छुट्टी पर

केरल के सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों ने ‘‘गणित प्रार्थना’’, देवी सरस्वती की तस्वीर और ओम छपी पुस्तिका वितरित की जिसको लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 3:24 PM IST

तिरुवनंतपुरम. केरल के सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों ने ‘‘गणित प्रार्थना’’, देवी सरस्वती की तस्वीर और ओम छपी पुस्तिका वितरित की जिसको लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कहा है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह पुस्तिका तिरुवनंतपुरम के उपनगर अझीकोड स्थित सरकारी स्कूल में वितरित की गई थी जहां पर पढ़ने वाले 80 फीसदी छात्र मुस्लिम समुदाय के हैं।

उन्होंने बताया कि इसके विरोध में अभिभावकों और कुछ राजनीतिक दलों ने सोमवार को स्कूल तक मार्च निकाला और दोनों शिक्षकों को हटाने की मांग की। अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) ने भी इसी तरह की मांग की थी जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने दोनों शिक्षकों को छुट्टी पर जाने के लिए कहा।

Latest Videos

सूत्रों ने बताया कि यह पुस्तिका पांचवीं से सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को ‘‘ गणित क्लब’’ गतिविधि के तहत वितरित की गई थी और कहा गया था पुस्तिका में लिखी प्रार्थना रोज पढ़ने से गणित पढ़ने में उन्हें मदद मिलेगी।

12 पंक्तियों की ‘‘गणित प्रार्थना’’ को दो शिक्षकों में एक राजलक्ष्मी ने लिखा है जिन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कहा गया है। स्कूल का दौरा करने वाले सहायक शिक्षण अधिकारी (एईओ) राजकुमार ने बताया कि जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट सामान्य शिक्षा विभाग के निदेशक को सौंपी जाएगी। इसके साथ ही पीटीए और प्रधान अध्यापक की रिपोर्ट भी संलग्न की जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि यह सरकारी स्कूल है। आरोप है कि शिक्षकों ने धार्मिक चिह्नों का इस्तेमाल किया जो नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की ओर से लापरवाही हुई है।

इस बीच प्रार्थना लिखने वाली शिक्षिका राजलक्ष्मी ने पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हें फोन पर धमकी मिल रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल