अगले सत्र से शुरू होगा 4 साल का अंडर ग्रेजुएट ऑनर्स डिग्री प्रोग्राम! जानिए UGC ने विश्वविद्यालयों से क्या कहा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों को अगले शैक्षणिक सत्र से चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट ऑनर्स डिग्री कोर्स शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया के रजिस्ट्रार नाजिम के अनुसार, जनवरी में पहले एकेडेमिक फिर एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक होगी।  

Ashutosh Pathak | Published : Dec 28, 2022 5:36 AM IST / Updated: Dec 28 2022, 12:08 PM IST

एजुकेशन डेस्क। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से यूनिवर्सिटियों को अगले शैक्षिणक सत्र से चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट ऑनर्स डिग्री कोर्स शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। यह खुलासा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एक टॉप लेवल के अधिकारी की ओर से किया गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से आयोग के निर्देश पर क्रियान्वयन यानी एक्जीक्यूशन की जांच के लिए एक समिति भी बनाई है। 

अकादमिक परिषद यानी एकेडेमिक काउंसिल जनवरी में इस रिपोर्ट पर सुनवाई करेगी। वहीं, यूनिवर्सिटी की अंतिम निर्णय लेने वाली संस्था कार्यकारी परिषद यानी एक्जीक्यूटिव काउंसिल इसके बाद रिपोर्ट पर चर्चा करेगी। अभी ऑनर्स डिग्री के लिए छात्रों को तीन साल का अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नाजिम हुसैन अल-जाफरी के अनुसार, हमने चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के निर्देशों को पूरा करने के लिए जांच समिति का गठन कर दिया है। निर्धारित समिति इस मामले को देख रही है। अल-जाफरी ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। 

Latest Videos

तीन साल के कोर्स को चार साल में बांटने की स्ट्रेटजी पर काम 
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नाजिम हुसैन अल-जाफरीके अनुसार, समिति तीन साल के पाठ्यक्रम को चार साल में बांटने की रणनीति पर काम कर रही है। अकादमिक परिषद जनवरी में इस संबंध में एक बैठक करेगा। इसके बाद अंतिम निर्णय के लिए कार्यकारी परिषद इस मामले पर चर्चा करेगा। बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने दिसंबर महीने की शुरुआत में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के करिकुल और क्रेडिट स्ट्रक्चर का ऐलान किया था। इसमें छात्रों को सिंगल मेजर और डबल मेजर के साथ-साथ कई एंट्री और डिपार्चर ऑप्शन भी दिए गए हैं। यूजीसी की ओर से उच्च शिक्षा से जुड़े सभी संस्थानों से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम पाठ्यक्रम को और क्रेडिट स्ट्रक्चर को अपनाने के लिए सभी जरूरी कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया गया है। मौजूदा फ्रेमवर्क को अभी चल रहे च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम में बदलाव करके तैयार किया गया है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule