
करियर डेस्क : यूजीसी नेट 2022 (UGC NET 2022 Exam) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा के दो दिन पहले गुरुवार यानी 7 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने प्रवेस पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 9 जुलाई से यूजीसी नेट की परीक्षा होगी। 26 विषयों में होने जा रहा एग्जाम दो चरणों में होगा। जुलाई और अगस्त महीने में। 9, 11 और 12 जुलाई और 12, 13 और 14 अगस्त को परीक्षा होगी। बता दें कि यह एडमिट कार्ड सिर्फ 9 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए ही जारी किया गया है। 11-12 जुलाई और 12, 13, 14 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र बाद में जारी किए जाएंगे।
How to Download UGC NET Admit Card 2022
UGC NET 2022 Exam Guidelines
UGC NET 2022 Exam Pattern
यूजीसी नेट में दो पेपर होते हैं। पहला और दूसरा बेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होता है। दोनों ही पेपर ऑनलाइन मोड में होंगे। पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए समान और अनिवार्य होता है। पेपर 2 अलग-अलग सब्जेक्ट का अलग-अलग होता है। पेपर 1 के सिलेबस में 10 यूनिट हैं। हर यूनिट से पांच-पांच सवाल पूछे जाएंगे। इस पेपर में 50 प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न दो नंबर का होगा। दोनों पेपर तीन घंटे का होगा और कुल 300 नंबर के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएँगे। गलत उत्तर के लिए किसी भी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें
UGC NET 2022: यहां देखें यूजीसी-नेट का पूरा शेड्यूल, परीक्षा का तारीख, एडमिट कार्ड से लेकर सभी अपडेट्स
UGC NET-2022 : अब 82 सब्जेक्ट्स में होगा यूजीसी नेट JRF एग्जाम, जानिए बदलाव से जुड़े सभी फैक्ट्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi