UGC NET Result 2021 : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) आज किसी भी वक्त नेट का रिजल्ट जारी कर सकता है। उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ऑफिशियल साइट पर जाकर ugcnet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं
करियर डेक्स : यूजीसी नेट रिजल्ट (UGC NET Result) आज जारी हो सकता है। उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) (यूजीसी) की ऑफिशियल साइट पर जाकर ugcnet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग के अनुसार, दिसंबर 2020 और जून 2021 के नेट के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा में तकरीबन 12 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें- UPSC IFS Mains 2021 Admit Card : भारतीय वन सेवा मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इस तरह से चेक करें अपना रिजल्ट
⦁ सबसे पहले आप यूजीसी नेट की ऑफिशिय वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
⦁ होमपेज पर मौजूद 'UGC NET 2021 result' लिंक पर क्लिक करें।
⦁ इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें
⦁ इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से, करीब 17 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें ये नियम
कितना रहता है कटऑफ
बता दें कि सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 40 प्रतिशत अंक हासिल करना होता है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता है। अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर को अलग से पास करना होता है। बात अगर पेपर 1 की करें तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक हासिल करना होता है। वहीं पेपर 2 की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक हासिल करने होते हैं. वहीं ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 65 से 70 अंक, एससी के लिए यह 60 से 65 अकं और एसटी के लिए 55 से 60 अंक प्राप्त करना होता है।
यह भी पढ़ें- Assam Police Recruitment: कांस्टेबल सहित अन्य पदों पर आवेदन शुरू, जानिए योग्यता और कैसे करें अप्लाई